{"_id":"6929493b83ea77410405233f","slug":"congress-target-pm-modi-ask-will-pm-take-up-south-africa-cause-with-good-friend-trump-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: 'क्या पीएम मोदी अपने अच्छे दोस्त के सामने दक्षिण अफ्रीका का मामला उठाएंगे?' कांग्रेस ने पूछे सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: 'क्या पीएम मोदी अपने अच्छे दोस्त के सामने दक्षिण अफ्रीका का मामला उठाएंगे?' कांग्रेस ने पूछे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:33 PM IST
सार
जयराम रमेश ने लिखा कि 'दक्षिण अफ्रीका जी20 देशों में इसलिए नहीं है क्योंकि ट्रंप ने उन पर कोई एहसान किया है। यह समूह की शुरुआत से ही जी20 से जुड़ा है और लगभग सभी सम्मेलनों में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत उपस्थिति रही है।'
विज्ञापन
जयराम रमेश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वे अगले साल मियामी में होने वाले जी20 सम्मेलन में भाग लेने से दक्षिण अफ्रीका को रोक रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका दिए जाने वाली सभी सब्सिडी और आर्थिक मदद भी रोकने का एलान किया है। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी, जो खुद को अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण का स्वघोषित चैंपियन बताते हैं, दक्षिण अफ्रीका के मामले को अपने अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के सामने उठाएंगे?
'ट्रंप कोई दक्षिण अफ्रीका पर अहसान नहीं कर रहे'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि दक्षिण अफ्रीका शुरुआत से ही जी20 समूह का हिस्सा है और इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका का अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होना है। जयराम रमेश ने लिखा कि 'दक्षिण अफ्रीका जी20 देशों में इसलिए नहीं है क्योंकि ट्रंप ने उन पर कोई एहसान किया है। यह समूह की शुरुआत से ही जी20 से जुड़ा है और लगभग सभी सम्मेलनों में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत उपस्थिति रही है।'
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के खास रिश्ते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स समूह का हिस्सा है, जिसमें ब्राजील, रूस और चीन भी शामिल हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका भारत और ब्राजील के साथ IBSA समूह का भी हिस्सा है। जयराम रमेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री खुद को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ दोनों का चैंपियन मानते हैं। क्या वह अपने अच्छे दोस्त के सामने साउथ अफ्रीका का मामला उठाएंगे और यह पक्का करेंगे कि उसे अगले G20 समिट में शामिल होने का मौका मिले, जिसका दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से हकदार है?'
ये भी पढ़ें- Aadhar Card: सिर्फ आधार कार्ड से बने जन्म प्रमाण होंगे रद्द, महाराष्ट्र-यूपी सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
किस बात को लेकर दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में बढ़ी तल्खी
ट्रंप ने हाल ही में साउथ अफ्रीका द्वारा आयोजित किए गए जी20 सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को शामिल नहीं करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका में कथित तौर पर गोरे लोगों पर हिंसक अत्याचार के चलते ट्रंप ने ऐसा किया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने ट्रंप के इस दावे को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया था। जी20 सम्मेलन के आखिरी दिन अमेरिका को जी20 की मेजबानी सौंपी जानी थी, लेकिन अमेरिका की तरफ से अपने दूतावास के शीर्ष अधिकारी को मेजबानी सौंपने की औपचारिकता करने को कहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने दूतावास के अधिकारी को मेजबानी सौंपने से इनकार कर दिया, जिससे ट्रंप नाराज हो गए।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट पर लिखा कि 'मेरे कहने पर, दक्षिण अफ्रीका को 2026 के G20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसे अगले साल फ्लोरिडा के मियामी शहर में आयोजित किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वे कहीं भी सदस्यता के लायक देश नहीं हैं और हम उन्हें दिए जाने वाले सभी पेमेंट और सब्सिडी तुरंत रोक देंगे।'
अन्य वीडियो
Trending Videos
'ट्रंप कोई दक्षिण अफ्रीका पर अहसान नहीं कर रहे'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि दक्षिण अफ्रीका शुरुआत से ही जी20 समूह का हिस्सा है और इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका का अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होना है। जयराम रमेश ने लिखा कि 'दक्षिण अफ्रीका जी20 देशों में इसलिए नहीं है क्योंकि ट्रंप ने उन पर कोई एहसान किया है। यह समूह की शुरुआत से ही जी20 से जुड़ा है और लगभग सभी सम्मेलनों में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत उपस्थिति रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के खास रिश्ते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स समूह का हिस्सा है, जिसमें ब्राजील, रूस और चीन भी शामिल हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका भारत और ब्राजील के साथ IBSA समूह का भी हिस्सा है। जयराम रमेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री खुद को अफ्रीका और ग्लोबल साउथ दोनों का चैंपियन मानते हैं। क्या वह अपने अच्छे दोस्त के सामने साउथ अफ्रीका का मामला उठाएंगे और यह पक्का करेंगे कि उसे अगले G20 समिट में शामिल होने का मौका मिले, जिसका दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से हकदार है?'
ये भी पढ़ें- Aadhar Card: सिर्फ आधार कार्ड से बने जन्म प्रमाण होंगे रद्द, महाराष्ट्र-यूपी सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
किस बात को लेकर दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में बढ़ी तल्खी
ट्रंप ने हाल ही में साउथ अफ्रीका द्वारा आयोजित किए गए जी20 सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को शामिल नहीं करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका में कथित तौर पर गोरे लोगों पर हिंसक अत्याचार के चलते ट्रंप ने ऐसा किया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने ट्रंप के इस दावे को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया था। जी20 सम्मेलन के आखिरी दिन अमेरिका को जी20 की मेजबानी सौंपी जानी थी, लेकिन अमेरिका की तरफ से अपने दूतावास के शीर्ष अधिकारी को मेजबानी सौंपने की औपचारिकता करने को कहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने दूतावास के अधिकारी को मेजबानी सौंपने से इनकार कर दिया, जिससे ट्रंप नाराज हो गए।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट पर लिखा कि 'मेरे कहने पर, दक्षिण अफ्रीका को 2026 के G20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसे अगले साल फ्लोरिडा के मियामी शहर में आयोजित किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को दिखा दिया है कि वे कहीं भी सदस्यता के लायक देश नहीं हैं और हम उन्हें दिए जाने वाले सभी पेमेंट और सब्सिडी तुरंत रोक देंगे।'
अन्य वीडियो