{"_id":"65c127aaa07a4f2bc30bd796","slug":"congress-telangana-cm-revanth-reddy-sonia-gandhi-request-to-contest-lok-sabha-election-2024-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: 'तेलंगाना में सोनिया गांधी की छवि मां जैसी, यहीं से लड़ें लोकसभा चुनाव', सीएम रेवंत रेड्डी की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: 'तेलंगाना में सोनिया गांधी की छवि मां जैसी, यहीं से लड़ें लोकसभा चुनाव', सीएम रेवंत रेड्डी की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 05 Feb 2024 11:53 PM IST
सार
कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी हैं। एक अहम सियासी घटनाक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से तेलंगाना की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है।
विज्ञापन
सोनिया गांधी और रेवंत रेड्डी (फाइल)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सोनिया गांधी की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कयासबाजी हो रही है। ताजा घटनाक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम रेवंत रेड्डी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी से तेलंगाना की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया है।
सीएम रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी भी हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान बताया कि तेलंगाना कांग्रेस इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तेलंगाना की सीट चुनने का आग्रह किया है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक बयान के मुताबिक सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी को बताया कि तेलंगान की जनता के बीच सोनिया गांधी की छवि मां जैसी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के कार्यकाल में तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिला, ऐसे में प्रदेश की जनता सोनिया गांधी को 'मां' के रूप में देखती है।
कांग्रेस पार्टी के बयान के मुताबिक सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने के बाद सोनिया गांधी ने तेलंगाना कांग्रेस के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के संबंध में उचित समय पर फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के कई और नेता भी सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना सरकार की तरफ से लागू की जा रही योजनाओं और चुनावी वादों के बारे में सोनिया गांधी को विस्तार से जानकारी दी।
सोनिया गांधी को तेलंगाना सरकार के उस फैसले के बारे में भी बताया गया जिसमें अधिकारियों को जातीय जनगणना के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते 27 जनवरी को जारी बयान के मुताबिक तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पूरे राज्य में जातीय जनगणना की तैयारी कर रही है। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना कराने का वादा किया था। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी कल्याण विभागों से संबंधित मुद्दों पर बैठक कर जातीय जनगणना कराने का निर्देश दिया।
Trending Videos
सीएम रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी भी हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान बताया कि तेलंगाना कांग्रेस इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तेलंगाना की सीट चुनने का आग्रह किया है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक बयान के मुताबिक सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी को बताया कि तेलंगान की जनता के बीच सोनिया गांधी की छवि मां जैसी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के कार्यकाल में तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिला, ऐसे में प्रदेश की जनता सोनिया गांधी को 'मां' के रूप में देखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस पार्टी के बयान के मुताबिक सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने के बाद सोनिया गांधी ने तेलंगाना कांग्रेस के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के संबंध में उचित समय पर फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के कई और नेता भी सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना सरकार की तरफ से लागू की जा रही योजनाओं और चुनावी वादों के बारे में सोनिया गांधी को विस्तार से जानकारी दी।
सोनिया गांधी को तेलंगाना सरकार के उस फैसले के बारे में भी बताया गया जिसमें अधिकारियों को जातीय जनगणना के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते 27 जनवरी को जारी बयान के मुताबिक तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पूरे राज्य में जातीय जनगणना की तैयारी कर रही है। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना कराने का वादा किया था। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी कल्याण विभागों से संबंधित मुद्दों पर बैठक कर जातीय जनगणना कराने का निर्देश दिया।