{"_id":"68442931d39c301d6b088d25","slug":"congress-took-dig-pm-modi-and-asked-he-tell-his-canadian-counterpart-india-third-largest-economy-2025-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"G7 Summit: कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, पूछा- क्या वह कार्नी को बताएंगे कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
G7 Summit: कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, पूछा- क्या वह कार्नी को बताएंगे कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 07 Jun 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी7 शिखर सम्मेलन में निमंत्रण मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष को बताएंगे कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

पीएम मोदी और जयराम रमेश
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और उन्हें 'स्वयं उद्घोषित विश्वगुरु' बताया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में अपनी बैठकों के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बताएंगे कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

Trending Videos
कनाडा में अल्बर्टा के कनानास्किस में इस साल के अंत में जी7 शिखर सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में भारत को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में भारत की उपस्थिति को कनाडाई पीएम कार्नी ने उचित बताते हुए कहा है कि इसमें चर्चा के लिए कुछ देशों को भी शामिल होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीति आयोग के सीईओ ने की थी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने की घोषणा
जयराम रमेश ने याद दिलाते हुए कहा कि 24 मई, 2025 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई थी। बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ ने मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने नाटकीय ढंग से घोषणा की थी कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है, और अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
ये भी पढ़ें: Khabaron Ke Khiladi: बिहार में राहुल-मोदी के दौरे जारी, विश्लेषकों ने बताया किसका गणित बिगाड़ेंगे चिराग
कार्नी ने भारत को बताया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी कह रहे हैं कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। रमेश ने बताया कि कार्नी एक प्रतिष्ठित पेशेवर अर्थशास्त्री हैं। वह बैंक ऑफ कनाडा के सेंट्रल बैंक के साथ-साथ बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर भी रह चुके हैं। कनाडाई पीएम के दावे के बाद तंज कसते हुए रमेश ने कहा, 'शायद भारत की पहली एसयूवी- 'स्वयं उद्घोषित विश्वगुरु', जब कुछ दिनों में कनाडा के प्रधानमंत्री से मिलें, तो उन्हें सही आंकड़े बता दें।'
भारत को आमंत्रित करने का कार्नी ने बताया कारण
जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को आमंत्रित करने के बाद, कनाडाई पीएम कार्नी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी। इसके अलावा भारत कई आपूर्ति शृंखलाओं का केंद्र भी है, इसलिए भारत को जी7 सम्मेलन में आमंत्रित करना समझदारी भरा कदम है।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: कांग्रेस नेता मेवाणी का आरोप- अमेरिकी दबाव के कारण हुआ संघर्ष विराम, शर्तें बताए सरकार
शुक्रवार को मिला सम्मेलन के लिए निमंत्रण
गौरतलब है कि पीएम मोदी को शुक्रवार को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण मिला है। उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए सहमति भी दे दी है। इससे पहले भी पीएम मोदी पांच बार जी7 सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं। हालांकि, भारत जी-7 का सदस्य नहीं है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, फ्रांस, जर्मनी और जापान शामिल हैं।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन