{"_id":"690989fb0318489ae60770e6","slug":"congress-warns-hire-bill-in-us-senate-indian-economy-jairam-ramesh-white-collar-blue-collar-job-donald-trump-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US-India: 'अमेरिका में HIRE विधेयक हकीकत बना तो भारतीय अर्थव्यवस्था में मचेगी हलचल', कांग्रेस की चेतावनी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    US-India: 'अमेरिका में HIRE विधेयक हकीकत बना तो भारतीय अर्थव्यवस्था में मचेगी हलचल', कांग्रेस की चेतावनी
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली             
                              Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 10:37 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह विधेयक अमेरिका में बढ़ती उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें माना जा रहा है कि जैसे ब्लू कॉलर नौकरियां चीन को चली गईं, वैसे ही व्हाइट कॉलर नौकरियां भारत को नहीं जानी चाहिए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        भारत-अमेरिका।
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                कांग्रेस ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका में प्रस्तावित हायर विधेयक (HIRE Bill) वास्तविकता बन गया तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था में आग लगा देगा। गौरतलब है कि जिस विधेयक को लेकर कांग्रेस ने यह आशंका जताई है, उसके प्रावधान के मुताबिक कोई भी अमेरिकी व्यक्ति अगर आउटसोर्सिंग का भुगतान करता है तो उस राशि पर 25 फीसदी कर लगाया जाएगा। यह विधेयक हाल ही में अमेरिकी संसद के उच्च सदन- सीनेट में पेश हुआ है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह विधेयक अमेरिका में बढ़ती उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें माना जा रहा है कि जैसे ब्लू कॉलर नौकरियां चीन को चली गईं, वैसे ही व्हाइट कॉलर नौकरियां भारत को नहीं जानी चाहिए।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह विधेयक अमेरिका में बढ़ती उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें माना जा रहा है कि जैसे ब्लू कॉलर नौकरियां चीन को चली गईं, वैसे ही व्हाइट कॉलर नौकरियां भारत को नहीं जानी चाहिए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                रमेश ने बताया कि ‘हॉल्टिंग इंटरनेशनल रिलोकेशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट एक्ट’ या हायर विधेयक 6 अक्तूबर को ओहायो के सीनेटर बर्नी मोरेनो की तरफ से पेश किया गया था। इसे सीनेट की वित्त समिति को भेजा गया है। इस विधेयक में किसी अमेरिकी कंपनी या करदाता की ओर से विदेशों में किए गए ऐसे भुगतान पर 25 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान है, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं को लाभ होता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
रमेश ने कहा कि इस प्रस्ताव का सीधा असर भारत की आईटी सेवाओं, बीपीओ, कंसल्टिंग और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पर पड़ेगा। आयरलैंड, इस्राइल और फिलीपींस जैसे देशों पर भी इसका प्रभाव होगा, लेकिन सबसे ज्यादा असर भारत के सेवा निर्यात क्षेत्र पर पड़ेगा जो पिछले 25 साल में बड़ी सफलता की कहानी रहा है।
 
                                                                                                
                            रमेश ने कहा कि इस प्रस्ताव का सीधा असर भारत की आईटी सेवाओं, बीपीओ, कंसल्टिंग और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) पर पड़ेगा। आयरलैंड, इस्राइल और फिलीपींस जैसे देशों पर भी इसका प्रभाव होगा, लेकिन सबसे ज्यादा असर भारत के सेवा निर्यात क्षेत्र पर पड़ेगा जो पिछले 25 साल में बड़ी सफलता की कहानी रहा है।
                                                                                                                         
                                                उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान स्वरूप में पारित होगा या संशोधित होगा, यह अभी तय नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि अमेरिका में यह सोच मजबूत हो रही है कि जब श्रमिक वर्ग की नौकरियां चीन को गईं, वहीं अब व्हाइट कॉलर से जुड़ी नौकरियां भारत को नहीं जानी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोई यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि एक वर्ष के अंदर भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को इतने झटके लगेंगे। इनमें हायर बिल भी एक नया संकेत है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
जयराम रमेश ने कहा, “अगर कभी हायर बिल वास्तविकता बन गया तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था में हलचल मचा देगा और भारत को अमेरिका के साथ अपने आर्थिक संबंधों में एक नया सामान्य ढूंढना पड़ेगा।”
 
                                                                                                
                            जयराम रमेश ने कहा, “अगर कभी हायर बिल वास्तविकता बन गया तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था में हलचल मचा देगा और भारत को अमेरिका के साथ अपने आर्थिक संबंधों में एक नया सामान्य ढूंढना पड़ेगा।”