सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress will organise rally on the issue of low government procurement of yield in Bihar

बिहार में उपज की 'सरकारी खरीद नहीं होने' को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, पदयात्रा और सभाओं की तैयारी

नई दिल्ली, भाषा  Published by: Shilpa Thakur Updated Mon, 14 Jan 2019 01:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Congress will organise rally on the issue of low government procurement of yield in Bihar
Rahul Gandhi - फोटो : PTI

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी बिहार में किसानों के मुद्दों, खासकर उपज की 'सरकारी खरीद नहीं होने' को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है और इसके लिए अगले महीने पदयात्रा निकालने के साथ बड़े पैमाने पर छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी। 


loader

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की फरवरी के पहले सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली प्रस्तावित है। इसी रैली में किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी (बिहार) वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया, "हम पिछले कई महीनों से किसानों के मुद्दे, खासकर उपज की सरकारी खरीद नहीं होने का मुद्दा उठा रहे हैं। अब हम इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे। आने वाले दिनों में बिहार में कई सभाएं होंगी। इससे पहले हम कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी रैली करने जा रहे हैं।" 

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस बिहार में किसानों के हक की लड़ाई और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए चंपारण से पद यात्रा निकाल सकती है। फरवरी के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित राहुल गांधी की सभा में पदयात्रा निकालने की तिथि की घोषणा की जा सकती है।

वैसे, कांग्रेस ने पहले ही किसानों के लिए संवाद और सभाएं शुरू कर दी हैं। हाल ही में बक्सर में पार्टी की ओर से किसान सभा का आयोजन किया गया था। 

राठौर ने दावा किया , "राज्य में किसानों की उपज की सरकार द्वारा खरीद नहीं की जाती जिस वजह से किसान छोटे व्यापारियों को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हो जाते हैं।' 

उन्होंने कहा, "गेंहू की सरकारी खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल है लेकिन बिहार में पिछली फसल के दौरान किसान 1200 रुपये से भी कम कीमत पर गेहूं बेचने को मजबूर हुए। इसकी वजह सरकारी खरीद का नहीं होना है। किसानों की लागत भी नहीं निकल पाई। यह बहुत ही दयनीय स्थिति है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों जिम्मेदार हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed