{"_id":"6761a55057023e3df50db8c9","slug":"conspiracy-to-terrorize-manipur-failed-huge-amount-of-ied-recovered-2024-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में आईईडी बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में आईईडी बरामद
सार
Manipur: भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले के मापीथेल रिज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 21.5 किलोग्राम वजनी पांच आईईडी बरामद किए।
विज्ञापन
भारी मात्रा में आईईडी बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त अभियान में उग्रवादियों द्वारा मणिपुर को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। एक संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद की है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले के मापीथेल रिज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 21.5 किलोग्राम वजनी पांच आईईडी बरामद किए। इस अभियान में विस्फोटक पहचानने वाले कुत्ते 'एवा' और सेना की बम निष्क्रियकरण दस्ते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि इसके मिलने से मणिपुर में बड़ी तबाही को होने से रोकने में कामयाबी मिली। यह अभियान बलों के बीच सहयोग को प्रदर्शित करता है और एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारतीय सेना और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां मणिपुर राज्य में उथल-पुथल फैलाने वाली गतिविधियों को विफल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ बनी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उग्रवादी समूह के आठ कैडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद
मणिपुर में दो बाहरी मजदूरों की हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारों की तलाशी के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने संदेहास्पद ठिकानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को पुलिस ने काकचिंग जिले के काकचिंग लम्खाई क्षेत्र स्थित कैंप में छापेमारी करके प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मरामद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बाहरी मजदूरों की हत्या के आरोप में पहले से कंगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (प्रोग्रेसिव वार ग्रुप) के एक सक्रिय सदस्य, इरेन्गबाम रमेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद, महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस ने काकचिंग ममांग चिंग लैयफाम लोकनंग क्षेत्र में एक कैंप पर छापा मारा, जिसमें केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात और कैडरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान एलेन्गबाम हीरोजीत सिंह, हेकरीजम प्रेम, ओक्राम अरुंडट्टा, सेनजम रेबिंगसन, ओक्राम अमरजीत, अरिबाम घनेन्द्रजीत शर्मा और चोंगथम राजकुमार के रूप में हुई है।
शिविर से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और अन्य उपकरण बरामद किए गए। छापेमारी में एक 7.65 मिमी पिस्टल, एक मैगजीन के साथ एक देसी 9 मिमी पिस्टल, एक मैगजीन के साथ
एक .32 पिस्टल, एक मैगजीन के साथ एक देसी 7.62 स्नाइपर राइफल, एक मैगजीन के साथ दो डबल बैरल ब्रीच लोडिंग गन, दो सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग गन, तीन हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड, एक डेटोनेटर के साथ19 जीवित राउंड गोलाबारूद, दो खाली कारतूस, दो बैओफेंग हैंडसेट, चार्जर के साथ दस मोबाइल हैंडसेट, एक बिना रजिस्ट्रेशन के दो पहिया वाहन और अन्य सामग्री बरामद की गई है। प्राधिकरणों ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार के घृणित अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।