सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Corona Vaccine: Corbevax vaccine will increasing immunity

Corona Vaccine: कोविड-19 वायरस की रफ्तार को रोकेगा कॉर्बेवैक्स का टीका, इम्यूनिटी बढ़ाने में है कारगर

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 19 Oct 2022 02:06 PM IST
सार

Corona Vaccine: भारत सरकार ने सभी वयस्कों के लिए हेट्रोलॉगस बूस्टर शॉट को कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के आपातकाल इस्तेमाल के रूप में अनुमति दी है। बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स सुरक्षित है और हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका के रूप में कोविड-19 के कई अलग-अलग वैरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी वायरस को ज्यादा बेहतर ढंग से विनाश करने में कारगर है

विज्ञापन
Corona Vaccine: Corbevax vaccine will increasing immunity
Corbevax Vaccine - फोटो : ANI (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में मिले कोरोना वायरस के नए सब वैरियंट बीएफ.7 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। देश में ओमिक्रॉन के इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इस बीच मंत्रालय कोरोना टीकाकरण पर फिर से जोर देने जा रहा है। ताकि लोगों का इससे वैरिएंट से बचाव हो सके। बढ़ते संक्रमण के बीच हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका चर्चा में है। कोरोना वायरस के विभिन्न वैरिएंट के खिलाफ लड़ाई में यह टीका कारगर माना जा रहा है। कई देश इन दिनों बूस्टर डोज के रुप में होमोलॉग्स टीका उपयोग कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल जैसे कई देशों द हेट्रोलॉगस बूस्टर को आपातकालीन स्थिति के लिए मंजूरी दे चुके हैं।

Trending Videos

हाल ही में हेट्रोलॉगस और होमोलॉगस बूस्टर्स के प्रभाव को लेकर लैंसेट के एक अध्ययन में पाया गया कि हेट्रोलॉगस बूस्टर, होमोलॉगस बूस्टर की तुलना में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। पहला कोशिका संबंधी इम्युनिटी और दूसरा न्यूट्रिलाइज करने वाले एंटीबॉडीज में, हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका देने से इम्युनिटी में बढ़ेातरी देखने को मिली। हाल ही में भारत सरकार ने सभी वयस्कों के लिए हेट्रोलॉगस बूस्टर शॉट को कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के आपातकाल इस्तेमाल के रूप में अनुमति दी है। बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स सुरक्षित है और हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका के रूप में कोविड-19 के कई अलग-अलग वैरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी वायरस को ज्यादा बेहतर ढंग से विनाश करने में कारगर है।।

विज्ञापन
विज्ञापन

गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम. राजा राव का कहना है कि भारत ने सरकार, उद्योग और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच समन्वित प्रयासों के साथ महामारी और आगामी स्वास्थ्य संकट का प्रबंध किया है। एक प्रभावी टीकाकरण योजना ने कोविड-19 की लहर को आगे बढ़ने से रोका है। हालांकि, रोग की विचित्र प्रवृत्ति और वायरस के म्यूटेशन को देखते हुए, संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत की जरूरत है। हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका का निर्माण ज्यादा वैज्ञानिक और समय अनुरूप टीकाकरण योजना की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। बूस्टर डोज के लिये एक हेट्रोलॉगस पसंदीदा विकल्प है, क्योंकि यह वैरिएंट्स (डेल्टा और ओमिक्रॉन) के खिलाफ प्रभावी परिणाम देता है और सेल्युलर इम्युन रिस्पॉन्स (उल्लेखनीय रूप से टीएच-1 संबंधित प्रतिक्रिया) को बेहतर बनाता है।

इसके साथ कॉर्बेवैक्स को वयस्कों में कोवैक्सीन या कोविशील्ड के दो डोज के बाद छह महीने में बूस्टर के तौर पर लगवाया जा सकता है। कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के रूप में देने से इम्युनिटी (प्रतिरक्षण) में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी होती है और यह उन लोगों को ज्यादा बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है, जो पहले ही कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं। बीई ने 18 से 80 साल के पूर्ण रूप से टीका दिए गए 416 लोगों के बीच कई केंद्रों पर तीसरे चरण का प्लेसिबो-नियंत्रित हेट्रोलॉगस बूस्टर को लेकर क्लीनिकल ट्रायल करवाया। कॉर्बेवैक्स हेट्रोलॉगस बूस्टर ने एंटीबॉडी टाइटर्स को न्यूट्रलाइज करने में 5.5 से लेकर 6.7 गुना (ज्यामितीय मान गुणक) वृद्धि हासिल की।

ओमिक्रॉन को विनाश करने वाली एंटीबॉडी के लिये भी लोगों की जांच की गई, और इसमें हेट्रोलॉगस बूस्टर टीका के रूप में कॉर्बेवैक्स लेने के बाद एंटीबॉडी के मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इनमें से लगभग 75 फीसदी से 91 फीसदी लोगों में देखा गया कि एंटीबॉडी ओमिक्रॉन वैरिएंट को विनाश करने में सफल रहीं। इस ट्रायल से यह बात सामने आई कि तीन महीने के समय में कोई भी गंभीर या ग्रेड-3 के विपरीत परिणाम या विशेष रूचि वाली कोई विशेष घटना न घटने के साथ, कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज सुरक्षित है और इसे अच्छी तरह सहन किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed