सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   corona vaccine update China is ahead in vaccine race and four of its vaccine are under third phase of trial

कोरोना वैक्सीन : तीसरे चरण में चीन की चार वैक्सीन, जानें और किन देशों में क्या है स्थिति?

डिजिटल रिसर्च डेस्क Published by: Tanuja Yadav Updated Tue, 13 Oct 2020 03:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
corona vaccine update China is ahead in vaccine race and four of its vaccine are under third phase of trial
इन देशों की वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंची - फोटो : AMAR UJALA

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन ने हाल में कहा था कि वो 2021 में जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा देंगे। देश और दुनिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत तेजी से काम चल रहा है लेकिन फिर भी कई देश चीन में विकसित हो रही कोरोना वैक्सीन से पीछे हैं। 


loader

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन ने हाल में कहा था कि वो 2021 में जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा देंगे। देश और दुनिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत तेजी से काम चल रहा है लेकिन फिर भी कई देश चीन में विकसित हो रही कोरोना वैक्सीन से पीछे हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सितंबर की अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दुनिया में कुल 176 देशों में कोरोना वैक्सीन को बनाने की कवायद चल रही है। मौजूदा समय में मात्र 11 वैक्सीन ऐसी हैं, जो परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा वक्त लगता है क्योंकि हजारों की संख्या में मरीजों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 की वैक्सीन पर कहां-कहां चल रहा है काम, यहां मिलेगी हर जानकारी 

वहीं बिना तीसरे चरण के ट्रायल के अपनी वैक्सीन को कारगार बताने वाले रूस की वैक्सीन को मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने काफी हद तक असरदार बताया है। लैंसेट की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक स्पुतनिक वी के परीक्षण में हिस्सा लेने वाले सभी मरीजों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई हैं और किसी में कोई साइट इफेक्ट भी देखने को नहीं मिला है। आइए जानते हैं कि इस समय वो 11 वैक्सीन कौन-सी हैं जो तीसरे चरण में हैं...

किस देश की कितनी वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंचीं?

कोरोना वैक्सीन के मामले में चीन आगे
कोरोना वैक्सीन के मामले में चीन आगे - फोटो : AMAR UJALA
तीसरे चरण में चीन की चार वैक्सीन
साइनोफार्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही है। चीनी सेना ने इसे सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। इसके अलावा चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक एक दूसरी वैक्सीन तैयार कर रही है, इसकी तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो चुका है और इमरजेंसी अप्रूवल मिल चुका है। 

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स, साइनोफार्मा के साथ मिलकर वैक्सीन बना रहा है। यूएई ने इस इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है। वहीं चीन की चौथी वैक्सीन पर बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट काम कर रहा है। इस वैक्सीन को भी इमरजेंसी अप्रूवल मिल चुका है।

अमेरिका की तीन वैक्सीन, परीक्षण के तीसरे चरण में
अमेरिका में मॉडर्ना सहित तीन टीके ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच चुके हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की सहायता से मॉडर्ना वैक्सीन विकसित की जा रही है। इसके अलावा अमेरिकी शहर मैरीलैंड स्थित नोवावैक्स कंपनी भी नोवावैक्स नाम से वैक्सीन बना रही है।

यह भी पढ़ें: दोबारा कोरोना न होने का दावा हुआ फुस्स: अमेरिकी युवक 48 दिन में दूसरी बार कोविड का शिकार 

वहीं अमेरिका की तीसरी वैक्सीन भी तीसरे चरण में है। इन दोनों कंपनियों के अलावा अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी भी वैक्सीन बना रही है, हालांकि कंपनी ने अपनी वैक्सीन विकसित करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

जर्मनी की एक वैक्सीन तीसरे चरण में पहुंची
जर्मन कंपनी बायोएनटेक, बायोएनटेक नाम से वैक्सीन बना रही है। इस वैक्सीन को न्यूयॉर्क की कंपनी फाइजर और चीनी दवा निर्माता कंपनी फोसुन फार्मा एक साथ मिलकर बना रहे हैं। 

रूस की स्पुतनिक वी तीसरे चरण में 
रूस के गामेलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से इस वैक्सीन को तैयार किया जा रहा है। हालांकि बिना तीसरे चरण के परीक्षण के इस वैक्सीन को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है। अब इस वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण किया जा रहा है। 

ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन भी रेस में शामिल
ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका इस वैक्सीन को विकसित कर रही है। एस्ट्राजेनेका कंपनी के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी मिलकर काम कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया की बार्क भी तीसरे चरण में पहुंची
मुर्धोच चिल्ड्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट बार्क के नाम से एक कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही है, जो मौजूदा समय में तीसरे चरण के परीक्षण में पहुंच चुकी है।

दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर क्या स्थिति है?

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala
किसी भी देश की वैक्सीन को अभी तक पूर्ण रूप से मंजूरी नहीं मिली है, अब तक 54 वैक्सीन ऐसी हैं जो पहले से तीसरे चरण में परीक्षण के दौर से गुजर रही हैं। इनमें से 44 वैक्सीन का लोगों पर ट्रायल चल रहा है और पांच वैक्सीन को सीमित इस्तेमाल के लिए अनुमित दे दी गई है। दुनिया की 29 वैक्सीन पहले चरण में, 14 वैक्सीन दूसरे चरण में और 11 वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण में हैं। 

चीन की वैक्सीन बाकी देशों से आगे कैसे?
चीन की चार कंपनियों की वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण में हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि चारों वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी मिल गई है। हाल ही में चीन ने कोविड-19 वैक्सीन एलायंस को-वैक्स को ज्वाइन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य 2021 के अंत तक 200 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराना है और 12 गरीब और कमजोर देशों को देना है। 

चीन ने दावा किया है कि वह नवंबर 2020 के अंत तक एक सुरक्षित वैक्सीन तैयार कर लेगा। इसके अलावा को-वैक्स एलायंस के तहत जिन नौ कोरोना वैक्सीन को कोविड-19 के इलाज के लिए चुना गया है, उनमें से दो चीन की हैं।

वैक्सीन बनाने की स्थिति में कहां खड़ा है भारत?

कोरोना का टीका (फाइल फोटो)
कोरोना का टीका (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयार की गई तीन वैक्सीन का दूसरे/तीसरे चरण में परीक्षण चल रहा है। इसके अलावा देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि साल के अंत तक चार और वैक्सीन का एडवांस परीक्षण शुरू हो जाएगा। 30 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया था कि देश में 30 वैक्सीन पर काम चल रहा है। 

भारतीय कंपनियों ने ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड और रूस की गामेलेया इंस्टीट्यूट के साथ समझौता किया है। भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया करेगा।

वैक्सीन को जल्द बनाने की होड़ क्यों?
दुनिया में कई सरकारों और दवा निर्माता कंपनियों को वैक्सीन बनाने की जल्दी इसलिए है क्योंकि अब देश में 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। नौ अक्तूबर को पूरी दुनिया में एक दिन में 3,38,779 मामले सामने आए। इनमें अकेले 96,996 मामले यूरोप से हैं। 

इसके अलावा दो अक्तूबर को एक दिन में सर्वाधिक मामले देखने को मिले थे। इस समय में भारत, ब्राजील और अमेरिका से भी ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। दुनिया में अब तक 3.70 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और साढ़े दस लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed