सब्सक्राइब करें

Corona अपडेट: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33914, तमिलनाडु में 30055 नए मामले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Tue, 25 Jan 2022 11:19 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Coronavirus India Live Updates: राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई तो आंध्र प्रदेश (67%), जम्मू-कश्मीर (61%), असम (57%), मध्य प्रदेश और गुजरात (53%) और तेलंगाना में 41 फीसदी केस बढ़ गए। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में एक सप्ताह में सबसे अधिक 307 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद केरल (279), दिल्ली (257), बंगाल (250), तमिलनाडु (229) और पंजाब (195) का स्थान रहा। कुल मिलाकर, देश में सप्ताह के दौरान 2,672 मौतों के साथ, मृत्यु दर में 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ...

Coronavirus Cases In India 25 January Live Updates, Covid19 Cases, Corona Cases In India, Active Case, Death Case Today, Omicron Cases india, Union health minister Mansukh Mandaviya will hold meeting
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - फोटो : पीटीआई
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:58 PM, 25-Jan-2022

तमिलनाडु में 30,055 नए मामले

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 30,055 नए मामले सामने आए। कुल 25,221 मरीज ठीक हुए और 48 लोगों की मौत हुई। 
 
09:42 PM, 25-Jan-2022

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले सामने आए।  30,500 मरीज ठीक हुए जबकि 86 की मौत हुई। 
 
01:28 PM, 25-Jan-2022

बंगाल सरकार ने 15000 कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए जारी की धनराशि

बंगाल सरकार ने 15000 कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए 74 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।
12:04 PM, 25-Jan-2022

सिक्किम जाने के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य

सिक्किम सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए प्रवेश की तारीख से 72 घंटे के भीतर नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है।
10:22 AM, 25-Jan-2022

गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव हुए

Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौतम ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने आज कोरोना जांच करवाई जो कि पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण करवाएं।  
09:13 AM, 25-Jan-2022

कोरोना के मामलों में भारी गिरावट

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए और और 614 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,67,753 लोग स्वस्थ भी हुए। बता दें कि देश में आज, कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले सामने आए थे।
  • सक्रिय मामले: 22,36,842
  • कुल रिकवरी: 3,70,71,898
  • कुल मौतें: 4,90,462
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,62,92,09,308
विज्ञापन
विज्ञापन
08:58 AM, 25-Jan-2022

मिजोरम में कोरोना के 2223 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के 2,223 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी लोग की मौत नहीं हुई। 
कुल मामले: 1,62,371
सक्रिय मामले: 10,704
कुल डिस्चार्ज: 1,51,081
कुल मौतें: 586
07:55 AM, 25-Jan-2022

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की आज राज्यों के साथ बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बैठक करेंगे।
 
07:34 AM, 25-Jan-2022

Corona अपडेट: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33914, तमिलनाडु में 30055 नए मामले

देश में कोरोना संकट लगातार जारी है। कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या तो कई राज्यों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केरल में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई तो आंध्र प्रदेश (67%), जम्मू-कश्मीर (61%), असम (57%), मध्य प्रदेश और गुजरात (53%) और तेलंगाना में 41 फीसदी केस बढ़ गए। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में एक सप्ताह में सबसे अधिक 307 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद केरल (279), दिल्ली (257), बंगाल (250), तमिलनाडु (229) और पंजाब (195) का स्थान रहा। कुल मिलाकर, देश में सप्ताह के दौरान 2,672 मौतों के साथ, मृत्यु दर में 91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed