कार्गो संचालन के लिए किसी एयरपोर्ट पर प्रतिबंध नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर डीजीसीए ने जारी किए निर्देश
कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव के मद्देनजर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि वर्तमान में भारत में किसी भी हवाई अड्डे पर कार्गो संचालन करने के लिए घरेलू या विदेशी एयर ऑपरेटरों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इसी के साथ डीजीसीए ने एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटरों के लिए सामाजिक दूरी बनाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
डीजीसीए की ओर से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक चेक-इन के समय सीट आवंटन के दौरान य सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रखी जाए। साथ ही केबिन क्रू को दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है।
Seat allocation at the time of Check-in to be done in a manner to ensure that the seat between two passengers is kept empty: Directorate General of Civil Aviation's guideline on social distancing to airlines&airport operators. #COVID19 https://t.co/8h7p1h04WR
— ANI (@ANI) March 23, 2020
अपनी यात्रा के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए एयरलाइंस को चेक-इन काउंटरों पर पर्याप्त स्थान पर दूरी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। डीजीसीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी समय यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए बोर्डिंग एक तरीके से की जाए और बोर्डिंग लाइनों में यात्रियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित किया जाए।
एयरलाइंस को कहा गया है कि वे विमान के प्रवेश पर कर्मचारियों और यात्रियों के लिए सैनेटाइजर की सुविधा प्रदान करें और सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कार्रवाई करें। यात्रियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों की स्वच्छता के लिए सार्वजनिक सेवा घोषणाओं को सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डों को कहा गया है। भारत में घरेलू परिचालन जारी है जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।
इससे पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली के अंदर और बाहर की उड़ानों को निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि, डीजीसीए जल्द ही एक स्पष्टीकरण के साथ सामने आया कि घरेलू उड़ानों पर इस तरह का प्रतिबंध नहीं है।
कोरोना वायरस या COVID-19 से प्रभावित शहरों के बीच आवाजाही के कारण कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानों में कटौती की है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में 14,000 से अधिक लोगों की जान गई है। भारत में कोरोनावायरस के 415 मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है।