लॉकडाउन: कब, कहां और कैसे मिलेगी मदद, यहां देखें सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है जिसके बाद लाखों लोग अपने ही घरों में कैद हैं, वहीं हजारों की संख्या में लोग दिल्ली-एनसीआर से पैदल ही यूपी और बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन लोगों का कई किलोमीटर तक ऐसे जाना ठीक नहीं हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको पैदल घर जाने की जरूरत नहीं होगी और आपके लिए पूरी इंतजाम हो जाएगा, हालांकि इन नंबर्स पर कॉल करने पर अधिकतर नंबर व्यस्त आ रहे हैं और कई नंबर पर कॉल रिसीव नहीं हो रहे है, वहीं कुछ नंबर्स पर बात भी हो रही है। इन नंबर के अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में हमसे पूछ सकते हैं। हम आप तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
मदद के लिए सबसे आगे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI)
सभी राज्यों की सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं लेकिन अधिकतर राज्यों के हेल्पलाइन नंबर या तो गलत हैं या फिर फोन लगता ही नहीं है और लगता है तो कोई रिसीव नहीं करता है। ऐसी मुश्किल घड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आया है और सभी राज्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसे आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दिल्ली इंचार्ज मनीष कुमार से हमारी बात हुई। उन्होंने बताया, 'हाल ही में राजस्थान में कुछ छात्रों और लोगों को मदद पहुंचाई गई है और आगे भी हम जानकारी मिलने पर लोगों को जरूर चीजें मुहैया करा रहे हैं।
नोएडा, गौतमबुद्धनगर
यदि आप नोएडा में हैं और किसी तरह की मदद चाहते हैं तो नीचे दिए नंबर पर फोन करें।
भोजन संबंधी समस्या के लिए- 0120-2444442 (सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक)
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए- 0120-2444444 (24x7)
लॉकडाउन के दौरान नोएडा व गौतमबुद्ध नगर में विशेष हेल्पलाइन की शुरुआत कर रहा हूँ| प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाह्न पर,आइये सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा न रहे|
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) March 28, 2020
जरूरतमंदों को भोजन के लिए- 0120-2444442
स्वास्थ सम्बन्धी समस्या- 0120-24444444 pic.twitter.com/iagHIG82Q5
बिहार के लोगों के लिए
बिहार के लोग देश के किसी भी राज्य में हैं और लॉकडाउन के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वे नीचे दिए प्रवासी श्रमिक बिहार भवन, नई दिल्ली
में फोन करके मदद ले सकते हैं।
011-23792009
011-23013884
011-23014326
दिल्ली में एनसीआर में फंसे झारखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप उपलब्ध)
यह नंबर दिल्ली झारखंड भवन का है
08826652716
09810015104
कृपया हेल्पलाइन पर कॉल करें, यदि आप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कहीं फँसे हुए हैं।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) March 28, 2020
किसी कारण अगर आप सीधे हेल्पलाइन से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया अपने संदेश को आवश्यक संपर्क विवरण के साथ व्हाट्सएप करें ।जिससे आपसे शीघ्र संपर्क स्थापित हो पाए । https://t.co/91kH63FSx6
सभी राज्यों के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर