सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   dalai lama 90th birthday kiren rijiju said whatever decision taken His Holiness we will fully abide by it

Dalai Lama: 'परम पावन जो फैसला करेंगे, हम उसका पालन करेंगे', दलाई लामा के जन्मदिन पर बोले केंद्रीय मंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 06 Jul 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

चीन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर भारत को सावधानी बरतनी चाहिए। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार आस्था और धार्मिक प्रथाओं से जुड़े मामलों पर न तो कोई रुख अपनाती है और न ही बोलती है। आगे भी ऐसा करती रहेगी। 

dalai lama 90th birthday kiren rijiju said whatever decision taken His Holiness we will fully abide by it
किरेन रिजिजू - फोटो : एएनआई

विस्तार
Follow Us

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 'परम पावन दलाई लामा, तय परंपराओं और रूढ़ियों के तहत जो भी फैसला करेंगे, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे और दलाई लामा की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।' रिजिजू ने दलाई लामा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपकी पवित्रता, एक आध्यात्मिक नेता से कहीं बढ़कर हैं। आप प्राचीन ज्ञान और आधुनिक दुनिया के बीच एक जीवंत सेतु हैं। हम अपने देश में आपकी उपस्थिति से धन्य महसूस करते हैं, जिसे आप अपनी 'आर्यभूमि' मानते हैं।'
विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
दलाई के उत्तराधिकारी पर हो रहा विवाद
गौरतलब है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के नाम पर विचार किया जा रहा है। इसे लेकर चीन ने बयान जारी कर कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चीन की सरकार की मंजूरी लेनी होगी। चीनी नियमों, कानूनों के साथ धार्मिक अनुष्ठानों और ऐतिहासिक परंपराओं का भी पालन करना होगा। इस पर दलाई लामा ने 2 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में एक बयान में कहा कि उनके उत्तराधिकारी को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार तिब्बती धर्मगुरुओं के पास है। दलाई लामा ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि किसी को भी इस मामले में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। इसके बाद किरेन रिजिजू ने 3 जुलाई को एक बयान में कहा कि दलाई लामा को अपना उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार होना चाहिए। रिजिजू के इस बयान पर चीन ने नाराजगी जताई थी।

ये भी पढ़ें- चीन में अनिश्चितता: आंतरिक संघर्ष या और मजबूत होकर लौटेंगे जिनपिंग, 15 दिनों से सार्वजनिक मंचों से हैं गायब

चीन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तिब्बत से जुड़े मुद्दों पर भारत को सावधानी बरतनी चाहिए। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार आस्था और धार्मिक प्रथाओं से जुड़े मामलों पर न तो कोई रुख अपनाती है और न ही बोलती है। आगे भी ऐसा करती रहेगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने लिखा कि 1.4 अरब भारतीयों की ओर से मैं परम पूज्य दलाई लामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक हैं।' धर्मशाला के मैक्लोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजीव रंजन, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मशहूर हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे आदि गणमान्य लोग मौजूद हैं।



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed