सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Dating app scam businessman cheated online Mumbai cyber fraud case fake gold trading scheme online investment

Dating App Scam: डेटिंग ऐप के जरिए महिला ने की धोखाधड़ी, मुंबई के बिजनेसमैन को लगाया 53 लाख का चूना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 25 Dec 2025 05:08 PM IST
सार

मुंबई में 52 वर्षीय व्यवसायी से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर एक महिला ने 53 लाख रुपये की ठगी की। महिला ने उसे शादी का झांसा देकर फर्जी गोल्ड ट्रेडिंग स्कीम में निवेश के लिए उकसाया। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगी का खुलासा हुआ।

विज्ञापन
Dating app scam businessman cheated online Mumbai cyber fraud case fake gold trading scheme online investment
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई से एक 52 वर्षीय व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग का व्यवसाय करने वाले पीड़ित ने शादी के उद्देश्य से एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाया था। यहां उसकी मुलाकात खुद को जुहू की निवासी बताने वाली 'प्रियंका गुप्ता' नाम की महिला से हुई। महिला ने खुद को तलाकशुदा और एक बेटी की मां बताकर व्यवसायी का भरोसा जीता और व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: नवी मुंबई कोर्ट का फैसला: अवैध रूप से भारत में रह रहे दो बांग्लादेशी दोषी, जल्द निर्वासित कराने का दिया आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ित ने क्या कहा?
शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला ने उसे बताया कि वह किसी व्यवसायी से शादी करना चाहती है, न कि किसी नौकरीपेशा व्यक्ति से। इसी बातचीत के दौरान उन लोगों ने जल्द ही शादी करने का फैसला किया। इस बीच 13 अक्टूबर को महिला ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह मार्केट एक्सेस कंपनी नाम की एक फर्म के जरिए सोने की ट्रेडिंग करती है और उसे भी इसमें निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है।

महिला के कहने पर किया निवेश
शुरुआत में हिचकिचाने के बाद शिकायतकर्ता ने महिला के कहने पर निवेश करने के लिए मान गया। इसके बाद महिला ने एक कंपनी के प्लेटफॉर्म पर उसके लिए एक अकाउंट बनाया और कुछ ही समय में उसने 53.30 लाख रुपये जमा कर दिए।

व्यवसायी के साथ हुई ठगी
इसके बाद महिला के बनाए गए फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर पीड़ित का वर्चुअल बैलेंस बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये दिखने लगा, लेकिन जब उसने राशि निकालने की कोशिश की, तो कंपनी के अधिकारियों ने उससे कुल रकम का 30 प्रतिशत और जमा करने की मांग की। चूंकि वह पैसे का इंतजाम नहीं कर सका, इसलिए उसने अपने मूल निवेश वापस मांगा। इस दौरान लेकिन कंपनी के लोगों ने उसे टालमटोल वाले जवाब देना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: Thackeray Brothers Coalition: ठाकरे बंधु के मिलाप पर कांग्रेस बोली- महाराष्ट्र में हम MVA के साथ, MNS नामंजूर

जांच में जुटी पुलिस 
इस पर व्यवसायी को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, तो व्यवसायी ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराधों के लिए दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed