सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Defamation case: Karnataka HC stays trial proceedings against DK Shivakumar

मानहानि मामला: डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने मुकदमे की कार्यवाही पर लगाई रोक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 04 Jul 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ राज्य भाजपा इकाई द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

Defamation case: Karnataka HC stays trial proceedings against DK Shivakumar
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार। - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को डिप्टी मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ चल रही आपराधिक मानहानि मामले की ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी। यह मामला कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए ‘करप्शन रेट कार्ड’ विज्ञापनों को लेकर भाजपा ने दायर किया था।

विज्ञापन
Trending Videos


न्यायमूर्ति एस. आर. कृष्ण कुमार ने इस मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी को नोटिस जारी किया और मामले को 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। कोर्ट ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) को भी इसी मामले में राहत दी है, जो सह-आरोपी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा ने आरोप लगाया था कि इन विज्ञापनों में सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का झूठा आरोप लगाया गया। भाजपा के अनुसार, स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित और ऑनलाइन प्रचारित विज्ञापनों ने पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया। भाजपा ने कांग्रेस के दावों को पूरी तरह से मनगढ़ंत और "काल्पनिक कल्पना से पैदा हुआ" करार दिया है। 

कांग्रेस द्वारा तत्कालीन भाजपा सरकार को 'ट्रबल इंजन सरकार' कहे जाने को लेकर भी भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा ने इसे 'डबल इंजन सरकार' के उनके प्रचार की छवि बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश बताया है।

शिकायत में डी.के. शिवकुमार को, केपीसीसी के अध्यक्ष होने के नाते, और तत्कालीन विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को इन विज्ञापनों को स्वीकृति देने के लिए जिम्मेदार बताया गया है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने इन विज्ञापनों को अपने एक्स अकाउंट से साझा कर छवि खराब की है। इस साल जनवरी में हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ इसी मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाई थी।

शिवकुमार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के. शशि किरण शेट्टी और अधिवक्ता सूर्य मुकुंदराज ने पक्ष रखा, जबकि केपीसीसी की ओर से अधिवक्ता एस. ए. अहमद और संजय बी. यादव पेश हुए। अब यह मामला 29 जुलाई को फिर से हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है, जहां भाजपा द्वारा शुरू की गई मानहानि कार्यवाही की वैधता पर आगे विचार होगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed