सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Defence Minister has approved various proposals for reorganisation of Army Headquarter

सेना मुख्यालय के पुनर्गठन को लेकर रक्षा मंत्री ने विभिन्न प्रस्तावों को दी मंजूरी

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला Published by: शिल्पा ठाकुर Updated Wed, 21 Aug 2019 11:36 AM IST
विज्ञापन
Defence Minister has approved various proposals for reorganisation of Army Headquarter
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) - फोटो : Facebook
विज्ञापन

Trending Videos

सेना मुख्यालय भावी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर रहा है। सेना के भीतर लगातार पारदर्शिता, मानव अधिकारों को वरीयता देने तथा सक्षमता के साथ आपरेशनल क्षमता को बनाए रखने पर जोर दिया जाता है। इसको लेकर सेना मुख्यालय ने अपने पुनर्गठन के बाबत अध्ययन कराया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास इसे मंजूरी के लिए भेजा दिया था। रक्षा मंत्री ने बुधवार को इसकी अनुमति दे दी। सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के तहत नए और स्वतंत्र सतर्कता प्रकोष्ठ की स्थापना, विशेष मानव अधिकार अनुभाग और 206 अधिकारियों की पदस्थापना का निर्णय लिया गया।

सतर्कता प्रकोष्ठ

पहले भी इस तरह की व्यवस्था थी, लेकिन सतर्कता से जुड़ी विभिन्न एजेंसियां सेना प्रमुख के अधीन अपना काम रही थीं, लेकिन अब सतर्कता का अलग से प्रकोष्ठ बनाने की पहल हुई है। इस प्रकोष्ठ में सेना, नौसेना और वायुसेना के कर्नल स्तर के अधिकारी होंगे। मेजर जनरल स्तर का सैन्य अफसर एडिशनल डायरेक्टर जनरल की पोस्ट पर तैनात होगा और यह प्रकोष्ठ सीधे सेना प्रमुख के अधीन काम करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

मानवाधिकार अनुभाग

सेना ने मानवाधिकारों को लेकर विशेष संवेदनशीलता दिखाई है। मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निबटारे के लिए उप सेना प्रमुख के अधीन यह विभाग काम करेगा। मेजर जनरल स्तर का अपर निदेशक अधिकारी सीधे सेना उप प्रमुख को रिपोर्ट करेगा। यह विभाग मानव अधिकारों के उल्लंघन के मामले में जांच का शीर्ष विभाग होगा। खास बात यह है कि सेना मानवाधिकारों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को डेपुटेशन पर विभाग में स्थान देगी।

206 अधिकारियों की पदस्थापन

सेना मुख्यालय 206 अधिकारियों को फील्ड आर्मी के यूनिटों या फार्मेशनों के लिए उपलब्ध कराएगा। इनमें तीन मेजर जनरल, 8 ब्रिगेडियर, नौ कर्नल और 186 ले. कर्नल रैंक के अफसर होंगे।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed