Gujarat: भुज में सेना के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनाया विजयादशमी समारोह, 'ऑपरेशन सिंदूर' का किया जिक्र
Vijayadashmi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के भुज पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने भुज और कच्छ की धरती को केवल भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक भावना और साहस की गाथा बताया।

विस्तार

#WATCH | Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh attends the Indian Army's Vijayadashmi celebrations at Bhuj, Kachchh pic.twitter.com/ZmVxb942vs
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 1, 2025विज्ञापन
विजयादशमी पर शुभकामनाएं
रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मुझे सौभाग्य है कि आज मैं भुज और कच्छ की इस पवित्र धरती पर अपने परिवार यानी सैनिकों के बीच मौजूद हूं।'
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "...I extend my heartfelt greetings and best wishes to all of you on the auspicious occasion of Vijayadashami. This day marks the victory of good over evil, righteousness over irreligion, and truth over falsehood. I am… pic.twitter.com/xScaNDRDhT
— ANI (@ANI) October 1, 2025
कच्छ की धरती का साहसिक इतिहास
उन्होंने भुज और कच्छ की धरती को केवल भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक भावना और साहस की गाथा बताया। राजनाथ सिंह ने कहा, 'चाहे 1971 का युद्ध हो या 1999 का करगिल युद्ध, कच्छ की सीमाओं ने हमेशा हमारे वीर जवानों की बहादुरी देखी है। यह वही धरती है जिसने सदियों से प्राकृतिक आपदाओं और दुश्मनों के हमलों का सामना किया है।'
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "This land of Bhuj and Kutch is not merely a geographical location, but in itself, this land is a sentiment, a saga of courage. Be it the 1971 war or the 1999 Kargil war, the borders of Kutch have always witnessed the… pic.twitter.com/fFSk5DNjXd
— ANI (@ANI) October 1, 2025
'अनुशासन और तकनीक से मिलती है जीत'
रक्षा मंत्री ने सैनिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि युद्ध केवल हथियारों से नहीं जीते जाते। उन्होंने कहा, 'युद्ध जीते जाते हैं मनोबल, अनुशासन और सतत तैयारी से। इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि नई तकनीक अपनाइए, रोजाना प्रशिक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइए और हर स्थिति के लिए तैयार रहिए। आज के समय में वही सेना अजेय होती है, जो लगातार सीखती है और खुद को नए बदलावों के अनुसार ढालती है।' उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सैनिकों के कल्याण और देश की रक्षा के लिए केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठाने में कभी पीछे नहीं हटेगी।
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "Remember, wars are not won merely with weapons. Wars are won with morale, discipline, and consistent preparation. Therefore, I would also advise you to adopt new technologies, make training a part of your daily… pic.twitter.com/YNDvNyfnjK
— ANI (@ANI) October 1, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र
भाषण में उन्होंने हाल के 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख किया और कहा, 'इस अभियान में हमारी सेना, नौसेना, वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल, सबने मिलकर चमत्कारिक काम किया। नौसेना और तटरक्षक बल भी पूरी तरह तैनात रहे। इस अभियान में हमने हनुमानजी के आदर्शों का पालन किया। हमारे जवानों को आतंकियों ने मारा था, लेकिन हमने केवल आतंकियों के ठिकानों पर ही हमला किया।'
#WATCH | Bhuj, Gujarat | Defence Minister Rajnath Singh says, "The miraculous work done by our forces during Operation Sindoor, whether it was our Army, Navy, Air Force, or our Border Security Force...Even the Navy and Coast Guard have also prepared themselves and were fully… pic.twitter.com/8mKGILdKpW
— ANI (@ANI) October 1, 2025
रक्षा मंत्री का सैनिकों से सीधा संवाद
इस समारोह के बाद रक्षा मंत्री ने भुज में सैनिकों से सीधे बातचीत भी की। उन्होंने उनके साहस और समर्पण की सराहना की और उन्हें आश्वस्त किया कि राष्ट्र हमेशा उनके साथ खड़ा है।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh interacts with soldiers in Bhuj, Gujarat. pic.twitter.com/LKTE0LQ0Mw
— ANI (@ANI) October 1, 2025