सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Defence Minister Rajnath Singh pays tribute at the National War Memorial

राजनाथ ने संभाला रक्षा मंत्रालय, सेनाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शिल्पा ठाकुर Updated Sat, 01 Jun 2019 09:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Defence Minister Rajnath Singh pays tribute at the National War Memorial
तीनों सेना प्रमुख के साथ राजनाथ सिंह - फोटो : ANI

राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद थल सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों को अपने-अपने बलों की चुनौतियों और संपूर्ण कामकाज पर अलग-अलग प्रस्तुतियां तैयार करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें सुरक्षा परिदृश्य की जानकारी दी गई। 


loader

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ और नव-नियुक्त नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक, रक्षा सचिव संजय मित्रा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी, सचिव (रक्षा उत्पादन) अजय कुमार और कई अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह भी यहां मौजूद थे।  

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल वाली सरकार में सिंह गृह मंत्री थे। रक्षा मंत्रालय में दोपहर के वक्त सिंह के पहुंचने पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने उन्हें शुभकामना देने वाले सभी लोगों को लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने कहा। 

रक्षा मंत्री के तौर पर सिंह की सबसे अहम चुनौती सेना के तीनों अंगों के काफी समय से लंबित पड़े आधुनिकीकरण को तेज करने और उनकी युद्ध तैयारियों में संपूर्ण सामंजस्य सुनिश्चित करने की होगी।

मोदी मंत्रिमंडल 

प्रचंड बहुमत से दोबारा जीत कर आए नरेंद्र मोदी को गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। उनके अलावा शपथ लेने वालों में 25 कैबिनेट, नौ स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य स्तर के मंत्री भी रहे। मंत्रिमंडल में 21 नए चेहरे हैं जबकि पिछले बार के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे 16 मंत्रियों को बाहर कर दिया गया। 

राजनाथ सिंह को सरकार के पहले कार्यकाल में भी टॉप चार मंत्रियों में जगह मिली थी। वह सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री थे। इस बार उन्हें रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव जीता है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed