{"_id":"583e5bf74f1c1b9345de6816","slug":"delhi-and-bihar-bjp-got-new-party-president","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजेपी ने बदले दो प्रदेश अध्यक्ष, मनोज तिवारी को दिल्ली तो नित्यानंद को बिहार की कमान","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
बीजेपी ने बदले दो प्रदेश अध्यक्ष, मनोज तिवारी को दिल्ली तो नित्यानंद को बिहार की कमान
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 30 Nov 2016 11:46 AM IST
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दो राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। दिल्ली में जहां सतीश उपाध्याय की जगह पूर्वी दिल्ली के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं बिहार में मंगल पांडेय की जगह नित्यानंद राय को अध्यक्ष बनाया गया है।
बताते चलें कि दिल्ली और बिहार दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनाव में हार के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई थी। पिछले कई महीने से इसकी तलाश की जा रही थी, जिसमें बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुहर लगा दी।
मनोज तिवारी साल 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से सांसद चुनकर आए हैं। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले मनोज तिवारी की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने भोजपुरी गायक के रूप में पहचान बनाई और बाद में कई फिल्मों में काम किया है।
नित्यानंद राय साल 2014 में बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं।
Trending Videos
बताते चलें कि दिल्ली और बिहार दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनाव में हार के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई थी। पिछले कई महीने से इसकी तलाश की जा रही थी, जिसमें बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुहर लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Manoj Tiwari to be the next BJP state president of Delhi.
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
मनोज तिवारी साल 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से सांसद चुनकर आए हैं। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले मनोज तिवारी की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने भोजपुरी गायक के रूप में पहचान बनाई और बाद में कई फिल्मों में काम किया है।
Nityanand Rai to be the next BJP state President of Bihar.
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
नित्यानंद राय साल 2014 में बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं।