{"_id":"5e2ab8048ebc3ec6e91f9556","slug":"delhi-assembly-elections-2020-i-have-a-deep-dispute-with-few-leaders-says-sandeep-dixit","type":"story","status":"publish","title_hn":"पार्टी के कई नेताओं से मतभेद, इसीलिए स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं: संदीप दीक्षित ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पार्टी के कई नेताओं से मतभेद, इसीलिए स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं: संदीप दीक्षित
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित मंडल
Updated Fri, 24 Jan 2020 02:55 PM IST
विज्ञापन
Delhi election 2020: संदीप दीक्षित
- फोटो : ani
विज्ञापन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने अपना नाम स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं करने की वजह बताई है। संदीप ने कहा कि उनका नाम विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस वजह से नहीं है क्योंकि कई पार्टी नेताओं से उनके मतभेद हैं।
Trending Videos
उन्होंने कहा मैं पार्टी का वरिष्ठ नेता नहीं हूं। मेरा मतभेद उन लोगों से है जो दिल्ली कांग्रेस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर से संचालित कर रहे हैं। मैं सुभाष चोपड़ा के बारे में बात नहीं कर रहा, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे वहां से कॉल आएगा। मगर मैने हमेशा कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं अपनी पार्टी के लिए काम करूंगा जब और जहां भी जरूरत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sandeep Dixit, Congress: I have a deep dispute with those handling Delhi Congress from the AICC level, I'm not talking about Subhash Chopra, so I don't think I'll get a call from there. But I've always worked for Congress. I'll work for the party as & when required. (23.01.2020) https://t.co/rt2NhfYl5w
— ANI (@ANI) January 24, 2020
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान करने के साथ ही यहां आचार संहिता लागू हो गई।21 जनवरी को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। 24 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। दिल्ली में कुल एक करोड़ 46 लाख वोटर हैं। यहां इस बार भी मुकाबला तीन दलों आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच है।