{"_id":"5e351d758ebc3e4b10384ba7","slug":"delhi-elections-2020-bjp-takes-lead-with-sankalp-patra-can-aap-congress-counter-this","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Election 2020: 'संकल्प पत्र' से भाजपा ने ली बढ़त, 'दो रुपये किलो आटा' की काट ढूंढ़ पाएगी आप?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Election 2020: 'संकल्प पत्र' से भाजपा ने ली बढ़त, 'दो रुपये किलो आटा' की काट ढूंढ़ पाएगी आप?
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित मंडल
Updated Sat, 01 Feb 2020 04:35 PM IST
विज्ञापन
भाजपा का संकल्प पत्र
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर अन्य दलों से बढ़त ले ली है। अब वह घोषणापत्र में किए वादों पर और आक्रामक तरीके से आगे बढ़ सकती है। प्रचार में इसमें किए गए वादों का जोर-शोर से जिक्र होगा। वहीं, आप और कांग्रेस ने अबतक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है। आप ने इससे पहले गारंटी पत्र जरूर जारी किया था। इस बीच भाजपा को उसके वादों पर घेरते हुए आप-कांग्रेस ने कई सवाल दागे हैं।
Trending Videos
भाजपा का संकल्प पत्र
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीबों को दो रुपये किलो आटा देने जैसा लोक लुभावन वादा किया है। छत्तीसगढ़ में इसी तरह का वादा पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया था और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी। उन्हें चावल वाले बाबा कहकर पुकारा जाने लगा था। इसके अलावा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में छात्राओं को साइकिल-स्कूटी, गरीब विधवा बेटी की शादी में 51 हजार रुपये के उपहार, स्वच्छ जल, 10 लाख लोगों को रोजगार देने जैसे कई वादे किए हैं। आप सरकार की तरफ से बिजली-पानी पर दी जा रही सब्सिडी जारी रखने का भी उसने वादा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप ने बताया बर्बादी पत्र
वहीं, भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी ने बर्बादी पत्र करार दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को चेतावनी दी कि भाजपा को वोट देने पर दिल्ली सरकार की मुफ्त योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। संकल्प पत्र जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा के संकल्प पत्र से साबित हो गया है कि अगर दिल्लीवालों ने भाजपा को वोट दिया तो उनको मिलने वाली मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएगी। साथ ही नसीहत भी दी कि इस बार वोट सोचकर ही देना।
वहीं, सांसद संजय सिंह ने भाजपा ने संकल्प पत्र को जुमला पत्र करार देते हुए कहा कि भाजपा ने फिर से अपनी मंशा साफ की है। भाजपा दिल्लीवालों को मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं, मसलन 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 20000 लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा, दुर्घटना पीड़ितों की फरिश्ते योजना आदि को बंद करना चाहती है। इसका संकल्प पत्र में जिक्र नहीं है। उन्होंने संकल्प पत्र को दिल्लीवालों की बर्बादी का पत्र कहा है।
कांग्रेस ने बताया झांसा पत्र
कांग्रेस ने भाजपा के संकल्प पत्र को ‘झांसा पत्र’ बताया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में 10 लाख रोजगार देने की बात की है। इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में सालाना दो करोड़ रोजगार का वादा किया था। स्थिति यह है कि भाजपा सरकार रोजगार छिन रही हैं। चोपड़ा ने कहा कि देश रिकार्ड बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है। भाजपा ने दिल्ली में सीलिंग रोकने के लिए नए नियम बनाने की बात संकल्प पत्र में की है, लेकिन सीलिंग का सिलसिला लगातार जारी रहने की वजह से छोटे उद्योग धंधे बंद हुए ओर लाखों कामगार बेरोजगार हुए हैं।
दो रुपये किलो आटा का वादा आएगा काम?
भाजपा के वादे क्या मतदाताओं पर अपना असर छोड़ पाएंगे। केजरीवाल सरकार पहले ही दिल्ली में कई लोक लुभावन योजनाएं जारी रखे हुए है। बिजली-पानी सब्सिडी से लेकर मोहल्ला क्लीनिक उसकी ऐसी योजनाएं हैं जिसका मतदाताओं पर गहरा असर दिखता है। हालांकि, गरीबों को दो रुपये किलो आटा वाला वादा भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। महंगाई के दौर में भाजपा का ये वादा मतदाताओं को लुभा सकता है। देखना है कि क्या अब केजरीवाल इसी तरह का कोई नया वादा करती है जो भाजपा के वादे की काट साबित हो सके।