{"_id":"67ffb01bdb232080210c23f1","slug":"delhi-government-hikes-minimum-wages-for-all-categories-of-workers-who-worked-in-capital-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: किसकी सैलरी कितनी बढ़ी, दिल्ली सरकार के इस फैसले से कितने लोगों को मिलेगा फायदा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi: किसकी सैलरी कितनी बढ़ी, दिल्ली सरकार के इस फैसले से कितने लोगों को मिलेगा फायदा?
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 16 Apr 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस बढ़ी मजदूरी से दिल्ली के 40 लाख श्रमिकों को लाभ मिलेगा। बढ़ी मजदूरी की घोषणा आज की गई है, लेकिन ये दरें इसी महीने की पहली तारीख यानी एक 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएंगी।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
- फोटो : दिल्ली विधानसभा

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली सरकार ने राजधानी में काम करने वाले श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय का लाभ संगठित क्षेत्र की कंपनियों में काम करने वाले सभी श्रमिकों को मिलेगा। नए वेतनमान के अनुसार अकुशल, अर्धकुशल और कुशल सभी कैटेगरी के श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश दिया गया है। इससे दिल्ली के 40 लाख लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है।
किसकी सैलरी कितनी बढ़ी
दिल्ली में अब अकुशल श्रमिकों को हर महीने 18,066 की जगह 18,456 का वेतन मिलेगा। इस तरह अकुशल श्रमिकों के वेतन में 390 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अर्ध कुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 19,929 से बढ़ाकर 20,371 रुपये कर दी गई है। इन लोगों के वेतन में 442 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कुशल वर्ग के श्रमिकों का वेतन 21,917 से बढ़ाकर 22,411 कर दिया गया है। कुशल वर्ग के लोगों के वेतन में 494 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी की गई है।
गैर मैट्रिकुलेट श्रमिकों की मजदूरी 19,929 से बढ़ाकर 20,371 कर दी गई है। ‘मैट्रिकुलेट लेकिन स्नातक नहीं’ का न्यूनतम वेतनमान 21, 917 से बढ़ाकर 22,411 और ‘स्नातक और उसके ऊपर’ श्रेणी के श्रमिकों का वेतन 23,836 से बढ़ाकर 24,356 कर दिया गया है। इस वर्ग के लोगों के वेतन में 520 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
1 अप्रैल से लागू
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस बढ़ी मजदूरी से दिल्ली के 40 लाख श्रमिकों को लाभ मिलेगा। बढ़ी मजदूरी की घोषणा आज की गई है, लेकिन ये दरें इसी महीने की पहली तारीख यानी एक 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएंगी। इस महीने सभी श्रमिकों को यह बढ़ा वेतनमान ही दिया जाएगा।
देनी होगी बढ़ी सैलरी, नहीं तो होगी कार्रवाई- मंत्री
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह वेतन वृद्धि श्रमिकों की मेहनत और उनके योगदान को मान्यता देने की दिशा में सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि यह दरें निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में लागू होंगी। सभी नियोजकों को यह मजदूरी देना अनिवार्य होगा। अनुपालन नहीं करने की स्थिति में ऐसी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
किसकी सैलरी कितनी बढ़ी
दिल्ली में अब अकुशल श्रमिकों को हर महीने 18,066 की जगह 18,456 का वेतन मिलेगा। इस तरह अकुशल श्रमिकों के वेतन में 390 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अर्ध कुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 19,929 से बढ़ाकर 20,371 रुपये कर दी गई है। इन लोगों के वेतन में 442 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कुशल वर्ग के श्रमिकों का वेतन 21,917 से बढ़ाकर 22,411 कर दिया गया है। कुशल वर्ग के लोगों के वेतन में 494 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैर मैट्रिकुलेट श्रमिकों की मजदूरी 19,929 से बढ़ाकर 20,371 कर दी गई है। ‘मैट्रिकुलेट लेकिन स्नातक नहीं’ का न्यूनतम वेतनमान 21, 917 से बढ़ाकर 22,411 और ‘स्नातक और उसके ऊपर’ श्रेणी के श्रमिकों का वेतन 23,836 से बढ़ाकर 24,356 कर दिया गया है। इस वर्ग के लोगों के वेतन में 520 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
1 अप्रैल से लागू
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस बढ़ी मजदूरी से दिल्ली के 40 लाख श्रमिकों को लाभ मिलेगा। बढ़ी मजदूरी की घोषणा आज की गई है, लेकिन ये दरें इसी महीने की पहली तारीख यानी एक 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएंगी। इस महीने सभी श्रमिकों को यह बढ़ा वेतनमान ही दिया जाएगा।
देनी होगी बढ़ी सैलरी, नहीं तो होगी कार्रवाई- मंत्री
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह वेतन वृद्धि श्रमिकों की मेहनत और उनके योगदान को मान्यता देने की दिशा में सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि यह दरें निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में लागू होंगी। सभी नियोजकों को यह मजदूरी देना अनिवार्य होगा। अनुपालन नहीं करने की स्थिति में ऐसी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।