{"_id":"6536a348bfe9a7ad900b9b25","slug":"dgca-flying-training-institute-redbird-operations-suspended-baramati-crash-2023-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"DGCA: एक सप्ताह में दो विमान हादसों के बाद सख्त कार्रवाई, उड़ान प्रशिक्षण संस्थान रेडबर्ड का संचालन निलंबित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
DGCA: एक सप्ताह में दो विमान हादसों के बाद सख्त कार्रवाई, उड़ान प्रशिक्षण संस्थान रेडबर्ड का संचालन निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 23 Oct 2023 10:16 PM IST
सार
एक सप्ताह में दो हादसों के बाद डीजीसीए ने उड़ान प्रशिक्षण संस्थान रेडबर्ड का संचालन निलंबित कर दिया है। महाराष्ट्र के बारामती में रेडबर्ड की यूनिट में हुए हादसे के बाद ये सख्त कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
बारामती में प्लेन क्रैश
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उड़ान प्रशिक्षण संस्थान रेडबर्ड पर सख्त कार्रवाई की है। विमानन नियामक- डीजीसीए ने केवल एक सप्ताह में क्रैश लैंडिंग की दो घटनाओं के बाद ये एक्शन लिया है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी अड्डों पर रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है।
रेडबर्ड पर कार्रवाई के बारे में सोमवार को डीजीसीए अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र में संस्थान के बारामती केंद्र पर हुई घटनाएं रखरखाव और परिचालन से जुड़ी चीजों में अंतर का संकेत देती हैं। डीजीसीए ने कहा, रेडबर्ड के प्रशिक्षक/परीक्षकों के लिए विशेष रखरखाव ऑडिट और दक्षता जांच भी की जा रही है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले पर्याप्त जांच करेगा। अधिकारी के अनुसार, क्रैश लैंडिंग की दो घटनाओं में से एक में, चालक दल को मामूली चोटें भी आईं। हादसे 19 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को हुए।
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, "पिछले एक सप्ताह के दौरान, रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के विमान दो हादसों में शामिल रहे हैं। विमान की क्रैश लैंडिंग के बाद रखरखाव और परिचालन तत्वों में अंतर का संकेत मिला है। डीजीसीए ने देशभर में रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है।
विमानन नियामक संस्था के अधिकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को हुए पहले हादसे में एकल इंजन वाले टेकनाम पी2008जेसी विमान क्रैश हुआ। इसकी पंजीकरण संख्या वीटी-आरबीसी थी। बारामती के रनवे 11 से विमान ने एकमात्र यात्री - सीएफआई (प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक) - के साथ उड़ान भरी थी।
लगभग 100 फीट की प्रारंभिक उड़ान के दौरान, चालक दल को इंजन में संबंधित खराबी और बिजली से जुड़ी परेशानी का अनुभव हुआ। चालक दल ने उड़ान बंद करने का फैसला किया और मैदान के उत्तर की ओर बाड़ के ठीक बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Trending Videos
रेडबर्ड पर कार्रवाई के बारे में सोमवार को डीजीसीए अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र में संस्थान के बारामती केंद्र पर हुई घटनाएं रखरखाव और परिचालन से जुड़ी चीजों में अंतर का संकेत देती हैं। डीजीसीए ने कहा, रेडबर्ड के प्रशिक्षक/परीक्षकों के लिए विशेष रखरखाव ऑडिट और दक्षता जांच भी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने से पहले पर्याप्त जांच करेगा। अधिकारी के अनुसार, क्रैश लैंडिंग की दो घटनाओं में से एक में, चालक दल को मामूली चोटें भी आईं। हादसे 19 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को हुए।
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, "पिछले एक सप्ताह के दौरान, रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के विमान दो हादसों में शामिल रहे हैं। विमान की क्रैश लैंडिंग के बाद रखरखाव और परिचालन तत्वों में अंतर का संकेत मिला है। डीजीसीए ने देशभर में रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के संचालन को निलंबित कर दिया है।
विमानन नियामक संस्था के अधिकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को हुए पहले हादसे में एकल इंजन वाले टेकनाम पी2008जेसी विमान क्रैश हुआ। इसकी पंजीकरण संख्या वीटी-आरबीसी थी। बारामती के रनवे 11 से विमान ने एकमात्र यात्री - सीएफआई (प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक) - के साथ उड़ान भरी थी।
लगभग 100 फीट की प्रारंभिक उड़ान के दौरान, चालक दल को इंजन में संबंधित खराबी और बिजली से जुड़ी परेशानी का अनुभव हुआ। चालक दल ने उड़ान बंद करने का फैसला किया और मैदान के उत्तर की ओर बाड़ के ठीक बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।