{"_id":"5d1b6b808ebc3e3ce721592a","slug":"dgca-issues-air-safety-circular-for-airlines-in-wake-of-monsoon-season","type":"story","status":"publish","title_hn":"विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं के बाद सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं के बाद सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 02 Jul 2019 08:05 PM IST
विज्ञापन
स्पाइस जेट की फ्लाइट सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर फिसल गई
- फोटो : ANI
विज्ञापन
नागर विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की कई घटनाओं के मद्देनजर एयरलाइनों को सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किया। पिछले दो दिनों में कम से कम दो घटनाओं में खराब मौसम के बीच कमर्शियल विमान लैंडिंग के बाद रनवे पर फिसल गए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं की जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि एक जुलाई को जयपुर से उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मुख्य रनवे पर फिसल गया। 30 जून को भोपाल से स्पाइसजेट का एक अन्य विमान भारी बारिश और तेज हवा के कारण सूरत हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी एक विमान 30 जून को मंगलुरू हवाईअड्डे पर लैंडिंग के बाद फिसल गया था और नरम मैदान में फंस गया था।
डीजीसीए ने मुंबई हवाई अड्डे पर बारिश के कारण विमानों का संचालन बाधित होने पर एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि एयरलाइनों को विपरीत मौसम में विमानों का संचालन करने से पहले खतरे का आकलन कर लेना चाहिए।
डीजीसीए ने विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं के बाद कहा, विमान के क्रू सदस्यों को विपरीत मौसम में संचालन के दौरान विमान की रुकावटों के बारे में अच्छी तरह परिचित होना चाहिए।
Trending Videos
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह लैंडिंग के बाद विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं की जांच कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि एक जुलाई को जयपुर से उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान भारी बारिश के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद मुख्य रनवे पर फिसल गया। 30 जून को भोपाल से स्पाइसजेट का एक अन्य विमान भारी बारिश और तेज हवा के कारण सूरत हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी एक विमान 30 जून को मंगलुरू हवाईअड्डे पर लैंडिंग के बाद फिसल गया था और नरम मैदान में फंस गया था।
Director General of Civil Aviation (DGCA) has issued an 'Air Safety Circular' for airlines in wake of the monsoon season. pic.twitter.com/mh8hxKzebK
— ANI (@ANI) July 2, 2019
डीजीसीए ने मुंबई हवाई अड्डे पर बारिश के कारण विमानों का संचालन बाधित होने पर एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि एयरलाइनों को विपरीत मौसम में विमानों का संचालन करने से पहले खतरे का आकलन कर लेना चाहिए।
डीजीसीए ने विमानों के रनवे पर फिसलने की घटनाओं के बाद कहा, विमान के क्रू सदस्यों को विपरीत मौसम में संचालन के दौरान विमान की रुकावटों के बारे में अच्छी तरह परिचित होना चाहिए।