{"_id":"5d2cd6be8ebc3e6d0954f14a","slug":"dgca-suspends-air-india-pilot","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीजीसीए ने विमान में हाथापाई करने वाले एअर इंडिया के पायलट को किया निलंबित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
डीजीसीए ने विमान में हाथापाई करने वाले एअर इंडिया के पायलट को किया निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Avdhesh Kumar
Updated Tue, 16 Jul 2019 01:10 AM IST
विज्ञापन
air india
विज्ञापन
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक विमान में चालक दल के सदस्य के साथ तीखी नोंकझोक और हाथापाई में संलिप्त होने के आरोप में एअर इंडिया के एक पायलट को सोमवार को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। यह घटना 17 जून की है उस वक्त उड़ान बंगलूरू हवाई अड्डे से कोलकाता रवाना होने वाली थी।
एक सूत्र के मुताबिक एअर इंडिया पायलट इन कमांड कैप्टन मिलिंद को डीजीसीए ने घटना की तारीख से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैप्टन मिलिंद और चालक दल के सदस्य रजत वर्मन के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई थी। घटना के वक्त विमान जमीन पर ही था।
सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने 28 जून को पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे लिखित में सफाई मांगी गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखा जो संतोषजनक नहीं था। नतीजेतन उन्हें छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया।
Trending Videos
एक सूत्र के मुताबिक एअर इंडिया पायलट इन कमांड कैप्टन मिलिंद को डीजीसीए ने घटना की तारीख से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैप्टन मिलिंद और चालक दल के सदस्य रजत वर्मन के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई थी। घटना के वक्त विमान जमीन पर ही था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने 28 जून को पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे लिखित में सफाई मांगी गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखा जो संतोषजनक नहीं था। नतीजेतन उन्हें छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया।