सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   DMRC: This big update has come regarding Green Metro System and Solar Rooftop in Delhi Metro

DMRC: दिल्ली मेट्रो में ग्रीन मेट्रो सिस्टम और सोलर रूफटॉप को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, आखिर क्यों है इसकी जरुरत

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 19 Feb 2025 09:42 PM IST
विज्ञापन
सार

DMRC:  केंद्रीय शहरी विकास आवास और ऊर्जा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भी मेट्रो रेल की प्रदूषण तथा सुगम परिवहन में निरंतर बढ़ती भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, शहरों में प्रदूषण बड़ी चुनौती ही नहीं चिंता का कारण है।

DMRC: This big update has come regarding Green Metro System and Solar Rooftop in Delhi Metro
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि, सीआईआई इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (सीआईआई आईजीबीसी) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी में 'ग्रीन मेट्रो सिस्टम - द फ्यूचर ऑफ अर्बन मोबिलिटी' विषय पर पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
Trending Videos


केंद्रीय शहरी विकास आवास और ऊर्जा शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भी मेट्रो रेल की प्रदूषण तथा सुगम परिवहन में निरंतर बढ़ती भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, शहरों में प्रदूषण बड़ी चुनौती ही नहीं चिंता का कारण है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली को बचाने में दिल्ली मेट्रो की अहम भूमिका निभाते हुए लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं और वास्तव में मेट्रो ने दिल्ली को बचाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने यूपी मेट्रो रेल, बेंगलुरु, कोच्चि सहित देश के अन्य मेट्रो रेल द्वारा प्रदूषण तथा परिवहन की चुनौतियों से उबारने के लिए हरित ऊर्जा तकनीक को बढ़ावा देने की उनकी अलग-अलग विशिष्ट पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रीन शहर के भविष्य के लक्ष्य को पाने में मेट्रो रेल कारपोरेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका ही नहीं जिम्मेदारी भी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, नगरीय यातायात की बढ़ती भीड़ के साथ ट्रैफिक से लेकर प्रदूषण की गंभीर चुनौतियों के बीच निरंतर हरित ऊर्जा पर फोकस कर रही मेट्रो रेल देश भर के शहरों की तस्वीर बदल सकती है। इको-फ्रेंडली मेट्रो प्रणालियों पर फोकस कर रहे देश के तमाम मेट्रो रेल कारपोरेशन शहरों की सूरत बदलने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा, थर्मल एनर्जी से नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव, 'सोलर रूफटॉप' का उपयोग और महानगरों में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग को लागू करना हरित भविष्य की ओर बदलाव का उदाहरण है। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग एक अनूठी तकनीक है, जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक व्हीकल में वाहन की गति के कारण उत्पन्न ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। ग्रीन मेट्रो सिस्टम पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर  ने कहा कि 1 मेगावाट का सोलर रूफटॉप खैबर पास डिपो स्थापित किया है और 60 मेगावाट का लक्ष्य रखा है, जो रेलवे में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से मेल खाता है। हमने एक सुझाव पर गंभीरता से विचार किया है, कि लोग अपने एसी को कमरे के तापमान की सीमा के भीतर रखेंगे और इसे लागू करने के लिए, हम कुछ मापदंडों पर निर्णय लेने के लिए एसी निर्माताओं के साथ जुड़ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed