सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit

भारत यात्रा के दौरान ये गलतियां कर बैठे डोनाल्ड ट्रंप, आईसीसी ने वीडियो साझा कर ली चुटकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: गौरव पाण्डेय Updated Wed, 26 Feb 2020 05:44 AM IST
सार

अपनी भारत यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वामी विवेकानंद से लेकर विराट कोहली तक का जिक्र किया। हालांकि, इस दौरान वह कुछ शब्दों का गलत उच्चारण कर गए।

विज्ञापन
Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit
मोटेरा स्टेडियम में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण में विवेकानंद से विराट कोहली तक जिक्र किया। बॉलीवुड की दो फिल्मों दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) और शोले का नाम लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ नामों का उच्चारण गलत किया।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


फिल्म : ट्रंप ने कहा, यह वह देश है जो हर साल करीब 2000 फिल्में बनाता है। यह रचनात्मकता और योग्य लोगों का हब, जिसे बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है। दुनियाभर में लोग यहां के भांगड़ा, संगीत, डांस, रोमांस और ड्रामे का आनंद उठाते हैं। क्लासिकल भारतीय फिल्में जैसे डीडीएलजे, शोले का मजा लेते हैं। यह प्रशंसनीय है।


क्रिकेट : ट्रंप ने कहा, वह देश है, जहां आप सबसे बड़े क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक शामिल हैं। वे महानतम हैं।

आध्यात्म : ट्रंप ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने कहा था कि जब कभी मैं सम्मान के भाव से किसी इंसान के सामने खड़ा होता हूं तो मुझे उसमें भगवान नजर आता है। उस क्षण मैं आजाद हो जाता हूं।

महात्मा गांधी : ट्रंप ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी मेलानिया महात्मा गांधी के आश्रम गए थे। यह वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है। दिल्ली में इस महान नेता के समाधिस्थल राजघाट भी जाएंगे। यह वह देश है जिसने महान देशभक्त सरदार पटेल के नाम पर सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई है।

इन शब्दों का उच्चारण किया गलत

Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा - फोटो : Amar Ujala

स्वामी विवेकानंद - स्वामी विवेकामानन्न
सचिन तेंदुलकर - सुच्चिन तेंदुलकॉर
विराट कोहली - विराट कोली
चायवाला - चीवाला
शोले - शोजे

एक ट्वीट में भी की गलती

Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit

मैं इसीलिए भारत आया हूं, सद्भावना और प्रेम के साथ ताकि हम अपनी अभिलाषा प्रतीक अपनी सांझेदारी और अविश्वसनीय विस्तार सकें। कहा जा रहा है कि ट्रंप ने यह ट्वीट अंग्रेजी से हिंदी में कन्वर्ट कर किया है, जिससे यह अजीब है और इसका मतलब समझ में नहीं आ रहा है।

आईसीसी ने भी ली चुटकी

Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit

सचिन के नाम के उच्चारण में ट्रंप की गलती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी चुटकी ली। उसने एक वीडियो साझा किया जिसमें गूगल का सर्च इंजन दिखाया गया है। इसमें सचिन तेंदुलकर के नाम को संशोधित कर सुचिन लिखा जाता है और फिर इस नाम को सेव किया है। वहीं, ट्रंप का भारत दौरा ट्वीटर पर भी टॉप ट्रेंड में रहा।

ओबामा ने भी किया था डीडीएलजे का जिक्र

Donald Trump mispronounced some words during the first day of his India visit
शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म डीडीएलजे का जिक्र ट्रंप से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी किया था। 27 जनवरी 2015 को ओबामा ने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में भाषण दिया था। इसमें उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सेनोरिटा...बड़े-बड़े शहरों में...कहा था। इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा, आप मेरा मतलब समझ गए होंगे। यह फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed