सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   due to dense fog 41 flights in Delhi and 27 in Bengaluru delayed

धुंध के कारण 41 फ्लाइट्स हुईं रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Sun, 06 Jan 2019 11:22 AM IST
विज्ञापन
due to dense fog 41 flights in Delhi and 27 in Bengaluru delayed
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 6 बजे से 12 बजे तक के बीच की 50 उड़ानों ने घने कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरी। हालांकि पूरे शहर में वायु प्रदूषण बारिश की वजह से घटकर पीएम 2.5 तक रह गया है। आनंद विहार का प्रदूषण घटकर आज सुबह 285 हो गया है जबकि शनिवार सुबह यह 544 था। मुंडका क्षेत्र में पीएम 2.5 की रीडिंग 321 है और जबकि पिछली सुबह यह 509 था। बंगलूरू में सिंगापुर-बंगलूरू और गोवा-बंगलूरू की उड़ान को कोहरे के कारण चेन्नई डायवर्ट किया गया।

Trending Videos


कोहरे की वजह से शहर में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है विजिबिलिटी (देखने की क्षमता) काफी कम हो गई है। बंगलूरू के कोंपेगोड़ा अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण सुबह 6 बजे से 12 बजे के बीच 27 उड़ानों को देरी से रवाना किया। बेंगलूरू के तीन क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स अस्वास्थ्यकर स्तर तक पहुंच गया है। सिल्क बोर्ड एरिया में पीएम 2.5 की रीडिंग आज सुबह 152 थी। वहीं जयानगर में पीएम 2.5 रीडिंग 151 और बीटीएम क्षेत्र में 156 रिकॉर्ड की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने कहा कि 6 दिसंबर को इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घने कोहरे में विमान संचालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को 362 उड़ाने देरी से और 38 रद्द हुई थीं। केवल इतना ही नहीं दिसंबर के पहले हफ्ते से लगातार उड़ानों में देरी और रद्द हुई हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 25 दिसंबर को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लगभग 200 उड़ानों ने खराब विजिलिबिटी की वजह से देरी से उड़ान भरी थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed