सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Dwarka Sharda Jyotish Peeth removing tomb of aurangzeb like invaders CM Fadnavis first duty

महाराष्ट्र: औरंगजेब व अन्य आक्रांताओं की कब्र हटाना CM फडणवीस का पहला कर्तव्य, द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 30 Apr 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार

द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को उनके कर्तव्य की याद दिलाई है। संत प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने कहा, अगर सरकार मुगल बादशाह औरंगजेब और अन्य आक्रमणकारियों की कब्रों की राज्य से हटाने में विफल रहती है तो सनातन धर्म के अनुयायियों को ऐसा करने के लिए खुद ही कदम बढ़ाने पड़ेंगे।

Dwarka Sharda Jyotish Peeth removing tomb of aurangzeb like invaders CM Fadnavis first duty
देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में औरंगजेब व अन्य आक्रांताओं की कब्र हटाना CM फडणवीस का पहला कर्तव्य है। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने यह बात कही है। उन्होंने कहा, अगर सरकार यह काम करने में विफल रहती है तो सनातन धर्म के अनुयायियों को खुद ही ऐसा करना होगा। मंगलवार को एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए प्रज्ञानंद सरस्वती ने कहा, आपने औरंगजेब को अपनी जमीन दी। उसके वंशज आज कट्टरपंथी और उग्रवादी बनकर हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं।
Trending Videos

कब्र को लेकर विवाद, सरकार को बढ़ानी पड़ी सुरक्षा
उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए इस बात पर जोर दिया कि अगर सरकार औरंगजेब और अन्य आक्रांताओं की कब्रों को हटाने का कर्तव्य पूरा नहीं करती तो सनातन धर्म के अनुयायियों को इस काम के लिए खुद आगे आना होगा। बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर से करीब 25 किलोमीटर दूर खुल्ताबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बाद पिछले महीने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तनाव फैल गया था। कई समूहों ने कब्र को हटाने की धमकी दी थी, जिसके बाद सरकार ने कब्र के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य
बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक सवाल पर प्रज्ञानंद महाराज ने कहा, यह दुनिया के हर धर्म को आश्रय देने वाले 'धर्म' पर सीधा हमला है। आज वही सनातन धर्मी, हिंदू धर्मी अपनी जान की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं...उनकी जान मुसलमान और इस्लाम धर्म के अनुयायी ले रहे हैं, जिन्हें शरण दी गई थी।

सीएम योगी जैसी भावनाएं दिखाएं फडणवीस, बुलडोजर की तरह काम करें
जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र को हटाने का फैसला सही नहीं है, इस पर शंकराचार्य प्रज्ञानंद महाराज ने कहा, ऐसे लोगों की बात क्यों सुनी जा रही है? राष्ट्र-विरोधी और धर्म-विरोधी शक्तियों के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ जैसी भावनाएं दिखानी चाहिए। अराजक तत्वों, राष्ट्र-विरोधी और संविधान-विरोधी लोगों को खत्म करने के लिए फडणवीस को यूपी के सीएम की तरह ही बुलडोजर वाली कार्रवाई करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'संरक्षित स्मारक है, लेकिन महिमामंडन नहीं..., औरंगजेब विवाद पर एक बार फिर बोले सीएम फडणवीस

औरंगजेब और उसके वंशजों की कब्र भारत में होने का कोई कारण नहीं
क्या उन्हें उम्मीद है कि सीएम फडणवीस की सरकार औरंगजेब की कब्र हटवाएगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, उम्मीदों का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जिस इतिहास ने भारत के महापुरुषों को परेशान किया, लोगों के जबरन धर्म बदलवाए गए, मंदिरों और पूजा स्थलों को नष्ट कर दिया गया, उसे अब तक समाप्त कर दिया जाना चाहिए था। औरंगजेब और उसके वंशजों के इतिहास या उनकी कब्रों को इस देश में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Maharashtra: औरंगजेब विवाद को आरएसएस नेता जोशी ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा

औरंगजेब की कब्र संरक्षित स्मारक, इसे नहीं हटाया जाएगा
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले भी औरंगजेब की कब्र के विवाद पर टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने बीते मार्च में कहा था कि चाहे लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या न करें, उनकी कब्र एक संरक्षित स्मारक है और इसे नहीं हटाया जाएगा, लेकिन महिमामंडन भी नहीं होने दिया जाएगा। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने ये भी कहा कि कानून के दायरे से बाहर की संरचनाओं को हटाया जाना चाहिए।

संबंधित वीडियो--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed