सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   EAM Jaishankar inaugurates "Mediclinic project" at Grand Bois in Mauritius

Mauritius: जयशंकर ने मेडिक्लिनिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, कहा- दुनिया के लिए भरोसे का प्रतीक बना भारत का साथ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पोर्ट लुइस Published by: विशांत श्रीवास्तव Updated Thu, 18 Jul 2024 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार

एस. जयशंकर ने बुधवार को मॉरीशस में मेडिक्लिनिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट भारत की सहायता से शुरू किया गया है।  

EAM Jaishankar inaugurates "Mediclinic project" at Grand Bois in Mauritius
जयशंकर ने मॉरीशस का दो दिवसीय दौरा किया - फोटो : @DrSJaishankar
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को मॉरीशस के ग्रैंड बोइस में  मेडिक्लिनिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट भारत की सहायता से शुरू किया गया है। इस मौके पर जयशंकर ने कहा कि यह हमारी दोस्ती का नया प्रतीक है। 

Trending Videos


मॉरीशस में ग्रैंड बोइस में परियोजना के उद्घाटन पर जयशंकर ने कहा कि यह पहल ग्रैंड पोइस क्षेत्र में 16 हजार लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।

जयशंकर बोले- दनिया के किसी भी देश के लिए भारत भरोसे का प्रतीक बना
दो दिवसीय मॉरीशस के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि किसी भी मामले में दुनिया के किसी भी देश के लिए भारत का साथ भरोसे का प्रतीक बन गया है। रेडुइट में सिविल सर्विस कॉलेज में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इस परियोजना स्थल को वास्तविकता बनाने वालों के साथ चर्चा करके खुशी हुई। उन्होंने कहा कि भारतवंशियों की पेशेवर प्रतिबद्धता सराहनीय, जो लगातार भारत का नी गौरव बढ़ा रहे हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन




मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
जयशंकर ने पोर्ट लुइस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से पान मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष के और स्थायी साझेदारी अधिक व्यापक बनाने मत पर बात की। उन्होंने पूर्व पीएम पॉल बेरेन्जर वह से भी मुलाकात की। इससे पहले, जयशंकर सी फरवरी 2021 में मॉरीशस थे।  

नेता विपक्ष अरविन बूलेल से भी की चर्चा
तीसरी बार देश के विदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार एस जयशंकर मंगलवार को दो दिनी दौरे पर मॉरीशस पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि मॉरीशस के साथ हमारा गहरा और मजबूत संबंध है। साथ ही यह मुलाकात मॉरीशस के साथ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को साबित करने का अवसर है। बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉरीशस के नेता विपक्ष अरविन बूलेल के साथ भारत-मॉरीशस के बीच साझेदारी के महत्व और राष्ट्र के लिए इसके लाभ पर चर्चा की।  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए विपक्ष के समर्थन का स्वागत है। बता दें कि बूलेल का जन्म पोर्ट लुईस में एक आर्य समाजी इंडो-मॉरीशियन परिवार में हुआ था। उनके पिता सैटकैम बूलेल लेबर पार्टी के पूर्व नेता और मॉरीशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed