सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ED: Customers cheated in online games, playing against bots/AI/algorithms

ED: ऑनलाइन गेम में बेईमानी, बॉट्स/एआई/एल्गोरिदम के साथ खेलते रहे ग्राहक; यूं जुटाए 800 करोड़ रुपये

डिजिटल ब्यूरो अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 05:17 PM IST
विज्ञापन
ED: Customers cheated in online games, playing against bots/AI/algorithms
ED - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

मेसर्स विनजो प्राइवेट लिमिटेड ने वीडियो गेमिंग ऐप 'विनजो' तैयार किया। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग सेवाएं दी जाने लगी। संचालकों ने ऑनलाइन गेम में बेईमानी करने की योजना बनाई। ग्राहकों को यह पता ही नहीं चला कि वे बॉट्स/एआई/एल्गोरिदम के साथ खेल रहे हैं। चूंकि इस तकनीक का कंट्रोल, मेसर्स विनजो प्राइवेट लिमिटेड के पास था, इसलिए बेईमानी का खेल शुरु कर दिया गया। कुछ ही समय में 800 करोड़ रुपये की आपराधिक आय जुटा ली गई। ईडी ने अब इस मामले में मेसर्स विनजो प्राइवेट लिमिटेड की लेखा फर्म के कार्यालय में रेड की है। 

Trending Videos


बता दें कि इससे पहले, ईडी ने 18/11/2025 को मेसर्स विन्जो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर और उसके निदेशक के आवासीय परिसर में छापेमारी की थी। विस्तृत तलाशी अभियान और उसके बाद की गई जांच के दौरान मिले सबूतों से पता चला कि कंपनी आपराधिक गतिविधियों और बेईमानी भरी प्रथाओं में लिप्त थी। ग्राहकों को बताए बिना, उन्हें बॉट्स/एआई/एल्गोरिदम/सॉफ्टवेयर (जिसे पीपीपी/ईपी/पर्सोना कहा जाता है) के साथ खेलने के लिए मजबूर किया जा रहा था। वे असली पैसे वाले खेलों में इंसानों के साथ नहीं, बल्कि बॉट्स/एआई/एल्गोरिदम के साथ खेलते रहे। विन्ज़ो ने मेसर्स विन्ज़ो प्राइवेट लिमिटेड के वॉलेट में ग्राहकों द्वारा जमा धनराशि की निकासी को रोक दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ईडी के मुताबिक, ने मेसर्स विन्ज़ो प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 'विन्जो' ऐप पर असली खिलाड़ियों के साथ बोट द्वारा खेले गए मैचों से 'रेक कमीशन' के रूप में पीओसी (प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट) भी अर्जित किया। इस तरह, कंपनी ने मई 2024 से अगस्त 2025 की अवधि में बोट से लगभग 177 करोड़ रुपये और अप्रैल 2022 से दिसंबर 2023 की अवधि में लगभग 557 करोड़ रुपये की जीत हासिल की। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कंपनी के पास उपयोगकर्ताओं की 43 करोड़ रुपये की धनराशि मौजूद थी। अब तक की जांच से पता चला है कि मेसर्स विन्ज़ो प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 802 करोड़ रुपये का पीओसी अर्जित किया है। इसके अलावा, कंपनी के एक हिस्से को विदेशी निवेश की आड़ में भारत से अमेरिका व सिंगापुर ले जाया गया। 

जांच एजेंसी द्वारा जुटाए गए तथ्यों से पता चला है कि 54 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि अमेरिका में उनके बैंक खाते ('विन्जो यूएस इंक' के नाम से है) में जमा है। यह एक फर्जी कंपनी है, क्योंकि सभी परिचालन और दैनिक व्यावसायिक गतिविधियां, बैंक खातों का संचालन भारत से ही किया जाता है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने 30/12/2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 17 के तहत मेसर्स विनजो प्राइवेट लिमिटेड की लेखा फर्म के कार्यालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान, मेसर्स जो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स विनजो प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय सहायक कंपनी) के पास मौजूद लगभग 192 करोड़ रुपये की अपराध से प्राप्त धनराशि (पीओसी) को पीएमएलए, 2002 की धारा 17 (1ए) के तहत बैंक बैलेंस, एफडीआर और म्यूचुअल फंड के रूप में फ्रीज कर दिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed