{"_id":"6908335786c7a2d9da0b8b42","slug":"ed-raid-in-west-bengal-carpenter-s-house-searched-in-fake-passport-scam-linked-to-pakistan-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"WB: फर्जी पासपोर्ट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नदिया में बढ़ई के घर छापा; पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
WB: फर्जी पासपोर्ट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नदिया में बढ़ई के घर छापा; पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 03 Nov 2025 10:16 AM IST
विज्ञापन
ED
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदह इलाके में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को एक बढ़ई के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई फर्जी पासपोर्ट घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी बढ़ई फर्जी पासपोर्ट तैयार करने में शामिल था और इनमें से कई पासपोर्ट विदेश भेजे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हमने इस व्यक्ति के घर पर तलाशी ली है और उससे पूछताछ की जाएगी। यह मामला एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच
बता दें कि इसी मामले में ईडी ने अक्टूबर में चकदह के ही इंदुभूषण हल्दर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि उसने एक पाकिस्तानी ऑपरेटिव की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अवैध पासपोर्ट तैयार करवाए थे। अधिकारियों के अनुसार, इंदुभूषण हल्दर से पूछताछ के दौरान इस बढ़ई का नाम सामने आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- तेलंगाना: रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 17 की मौत, कई घायल; CM रेड्डी ने जताया दुख
जांच एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट का संचालन किन लोगों द्वारा किया जा रहा था और इन फर्जी पासपोर्टों का इस्तेमाल किन देशों में हुआ। ईडी सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उन्हें भेजने का संदेह है। फिलहाल, एजेंसी इस पूरे नेटवर्क के तारों को जोड़ने में लगी है।