{"_id":"5d5fabca8ebc3e6c7664a98e","slug":"ed-searches-premises-of-jet-airways-founder-naresh-goyal-in-delhi-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के घर समेत कई जगहों पर ईडी का छापा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के घर समेत कई जगहों पर ईडी का छापा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Trainee Trainee
Updated Fri, 23 Aug 2019 02:35 PM IST
विज्ञापन
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के परिसरों की शुक्रवार को तलाशी ली। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था। जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था। गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है।