{"_id":"5da095288ebc3e93bb4c714e","slug":"election-commission-officials-seized-rs-63-09-000-cash-before-maharashtra-assembly-elections","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव अधिकारियों ने 63 लाख रुपये किए जब्त","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव अधिकारियों ने 63 लाख रुपये किए जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आसिम खान
Updated Fri, 11 Oct 2019 08:21 PM IST
विज्ञापन
नकदी के साथ चुनाव अधिकारी और पुलिस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर 6309000 रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंबई की दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें ये नकदी पकड़ी गई है। आयकर अधिकारियों ने ये सूचना दी।
Trending Videos
Ahead of assembly elections in Maharashtra, Election Commission officials and police have seized Rs 63,09,000 suspected cash from two different places in #Mumbai; Income-tax officials informed. pic.twitter.com/U94pnoqKU9
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 11, 2019विज्ञापन
बता दें कि इससे पहले 27 सितंबर की देर रात समता नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक सफेद टाटा कार के ड्राइवर सहित 8 लोगों के पास से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। पुलिस के मुताबिक, समता नगर पुलिस को एक सफेद कार से पैसे आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने वेस्टर्न के पास नाकाबंदी कर कार से नकदी जब्त की।