सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Enhanced security measures in place at airports; operations normal, News in Hindi

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान से तनाव के बीच ज्यादातर हवाई सेवाएं सामान्य, सुरक्षा दोगुनी; 27 एयरपोर्ट बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 09 May 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति पिछले 36 घंटे में तेजी से बदली है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहर और एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया। जिसके बाद सुरक्षा करणों से देश के 27 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। कई एयरपोर्ट पर सेवाएं सामान्य हैं, वहां पर सुरक्षा व्यवस्थान कड़ी है।

Enhanced security measures in place at airports; operations normal, News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कदम उठाया गया है। हालांकि, हवाई अड्डों का संचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र में लगी कुछ पाबंदियों के चलते कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है।
Trending Videos


सुरक्षा के उपाय किए गए सख्त
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी उड़ानों के लिए सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग यानी फ्लाइट में चढ़ने से पहले एक और बार यात्रियों की जांच अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा, अब किसी भी यात्री के रिश्तेदार या मित्रों को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में जाने की इजाजत नहीं है। कुल मिलाकर, हर तरफ सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन

दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात सामान्य
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीएआईएल), जो कि देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, ने बताया कि एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य है। हालांकि, डायल ने यात्रियों को आगाह किया है कि बदलती एयरस्पेस स्थिति और सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव आ सकता है। डीएआईएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें, चाहे वह हाथ के सामान का हो या चेक-इन बैगेज का। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों और एयरलाइन स्टाफ के साथ पूरा सहयोग करने की सलाह दी गई है ताकि यात्रा प्रक्रिया आसान और सुगम बनी रहे।

यात्रियों से अनुरोध- समय से पहले पहुंचे एयरपोर्ट
एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घरेलू उड़ानों के लिए अपनी यात्रा से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। इसका मकसद यह है कि कड़े सुरक्षा चेक्स की वजह से यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

यात्रियों के लिए सलाह-
  • हवाई अड्डे पर अपनी फ्लाइट के समय से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें।
  • अपने बैग की पैकिंग नियमों का पालन करें।
  • सुरक्षा स्टाफ और एयरलाइंस कर्मचारियों के निर्देशों का पूरा सहयोग करें।
  • अपनी फ्लाइट की स्थिति ऑनलाइन चेक करते रहें ताकि किसी बदलाव की जानकारी मिल सके।

देश में 27 एयरपोर्ट बंद, ऑपरेशन सिंदूर के चलते सख्ती
देश के करीब 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। यह कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत उठाया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई उस आतंकी हमले का जवाब थी, जो पिछले महीने पहलगाम में हुआ था और जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें - Pakistan: भीख मांगकर भारत से लड़ना चाह रहा पाकिस्तान, दुनिया के सामने संघर्ष रुकवाने की अपील की

दिल्ली में 90 उड़ानें रद्द
गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली करीब 90 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हालांकि, शुक्रवार को स्थिति थोड़ी सामान्य नजर आई, लेकिन यात्रियों से कहा जा रहा है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें।

स्पाइसजेट ने सेना को कहा धन्यवाद
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर भारतीय सेना के साहस और वीरता के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे जवानों ने अदम्य साहस दिखाया।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed