{"_id":"621dfac64dc0167f062d5719","slug":"external-affairs-minister-s-jaishankar-writes-to-mp-on-evacuation-of-indians-from-ukraine","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूक्रेन संकट: विदेश मंत्री जयशंकर ने सांसदों को लिखा पत्र, कहा- चिंतित परिजनों की जानकारी साझा करें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यूक्रेन संकट: विदेश मंत्री जयशंकर ने सांसदों को लिखा पत्र, कहा- चिंतित परिजनों की जानकारी साझा करें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 01 Mar 2022 04:39 PM IST
सार
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों को लिए अपने पत्र में लिखा है कि सभी लोग आश्वस्त रहें। विदेश मंत्रालय की टीम सभी से संपर्क कर रही है। उन्होंने एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है, जिस पर सारे सांसद चिंतित परिजनों की जानकारी साझा कर सकें।
विज्ञापन
डॉ. एस. जयशंकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर पूरी दुनिया के लोग डरे हुए हैं। भारत के लगभग हर राज्य के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन भारत में परेशान हैं। छात्रों के परिजन अपने क्षेत्र के सांसदों को फोन कर उनके बच्चों को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से कहा है कि वे इसको लेकर विदेश मंत्रालय के कार्यालय के संपर्क में रहें और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों की चिंता को लेकर जानकारी साझा करें।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों को लिए अपने पत्र में लिखा है कि सभी लोग आश्वस्त रहें, सभी की सूचनाओं और पूछताछ पर ध्यान दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की टीम सभी से संपर्क कर रही है। उन्होंने एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है, जिस पर सारे सांसद चिंतित परिजनों की जानकारी साझा कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा लांच किया है। एस जयशंकर ने बताया कि वहां फंसे लोगों में ज्यादातर छात्र हैं जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को भारत सरकार ने यूक्रेन के बार्डर पर स्थित उन देशों में चार मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए उन देशों से समन्वय करें। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित विशेष दूत यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
एस जयशंकर ने अपने पत्र में बताया कि जनता के लिए विदेश मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन बनाई है, जिस पर यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन अपनी चिंताएं और शिकायतें कर सकते हैं। उन्होंने पत्र में हेल्पलाइन का व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी भी साझा की है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी बताया कि रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया में स्थित भारतीय दूतावास में उन लोगों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन भी बनाई गई है, जो यूक्रेन से निकलने के लिए इन देशों में आ रहे हैं।