हैदराबाद कांड: पीड़िता के पिता बोले- अब बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम हत्या के चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इसे लेकर पीड़िता के पिता ने सरकार और पुलिस को बधाई दी है। उनका कहना है कि अब बेटी की आत्मा को शांति मिल जाएगी। हैदराबाद की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश था। सभा आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे।
अब बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति
पशु चिकित्सक के पिता ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चारों आरोपियों पर कहा, 'मेरी बेटी की मौत को दस दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।'
Father of the woman veterinarian on all 4 accused killed in police encounter: It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police & govt for this. My daughter's soul must be at peace now. #Telangana pic.twitter.com/aJgUDQO1po
— ANI (@ANI) December 6, 2019
रिकॉर्ड टाइम में मिला इंसाफ
पीड़िता की बहन ने कहा, 'आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिल गया है। मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।'
आरोपी की मां ने कहा था उसे भी पीड़िता की तरह जला दो
27 नवंबर को आरोपी मदद के बहाने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर ले गए। जहां उन्होंने पहले उसके साथ हैवानियत की फिर हत्या के बाद शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल था। दिल्ली के निर्भया कांड की याद दिलाने वाली इस घटना के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग हो रही थी। एक आरोपी केशवुलू की मां ने कहा था कि जैसा आरोपियों ने पीड़िता के साथ किया, उन्हें भी उसी तरह जला दिया जाना चाहिए।