{"_id":"6726651ba0c3a1b2760595cf","slug":"female-doctor-canceled-booking-on-cab-service-app-due-to-delay-then-bike-driver-did-something-like-this-2024-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"WB: कैब सर्विस एप पर महिला डॉक्टर ने देरी के चलते रद्द की बुकिंग, फिर बाइक चालक ने किया कुछ ऐसा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
WB: कैब सर्विस एप पर महिला डॉक्टर ने देरी के चलते रद्द की बुकिंग, फिर बाइक चालक ने किया कुछ ऐसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: बशु जैन
Updated Sat, 02 Nov 2024 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार
चिकित्सक ने अस्पताल से रात आठ बजे एप के जरिये बाइक बुक की थी। काफी देर तक जब बाइक चालक नहीं आया तो महिला डॉक्टर ने बुकिंग रद्द कर दी। इससे नाराज होकर कैब सर्विस एप के बाइक चालक ने डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजे।

पुलिस ने युवक को पकड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर को कैब सर्विस एप पर बाइक की बुकिंग रद्द करना भारी पड़ गया। बुकिंग रद्द करने के बाद कैब सर्विस एप के बाइक चालक ने महिला चिकित्सक को अश्लील वीडियो भेजने शुरू कर दिए। महिला चिकित्सक की शिकायत के बाद पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोलकाता के दक्षिणी जादवपुर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सा केंद्र की चिकित्सक ने अस्पताल से रात आठ बजे एप के जरिये बाइक बुक की थी। काफी देर तक जब बाइक चालक नहीं आया तो महिला डॉक्टर ने बुकिंग रद्द कर दी। आरोप है कि इससे नाराज होकर कैब सर्विस एप के बाइक चालक ने डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजे।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बाइक चालक ने चिकित्सक को कम से कम 17 बार फोन किया था और बुकिंग रद्द करने के बाद उसे व्हाट्सएप पर अश्लील सामग्री भेजी। साथ ही महिला चिकित्सक को धमकी दी।
पुलिस ने कहा कि महिला चिकित्सक ने सबसे पहले पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के यहां ई-शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले उसने जादवपुर पुलिस थाना और साइबर प्रकोष्ठ को एक ईमेल भी भेजा। डॉक्टर के शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, महिला की गरिमा को भंग करने और आपराधिक धमकी देने समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Trending Videos
कोलकाता के दक्षिणी जादवपुर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सा केंद्र की चिकित्सक ने अस्पताल से रात आठ बजे एप के जरिये बाइक बुक की थी। काफी देर तक जब बाइक चालक नहीं आया तो महिला डॉक्टर ने बुकिंग रद्द कर दी। आरोप है कि इससे नाराज होकर कैब सर्विस एप के बाइक चालक ने डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बाइक चालक ने चिकित्सक को कम से कम 17 बार फोन किया था और बुकिंग रद्द करने के बाद उसे व्हाट्सएप पर अश्लील सामग्री भेजी। साथ ही महिला चिकित्सक को धमकी दी।
पुलिस ने कहा कि महिला चिकित्सक ने सबसे पहले पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के यहां ई-शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले उसने जादवपुर पुलिस थाना और साइबर प्रकोष्ठ को एक ईमेल भी भेजा। डॉक्टर के शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न, महिला की गरिमा को भंग करने और आपराधिक धमकी देने समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।