{"_id":"68175ea03c6f7cbd3407f461","slug":"fir-registered-in-connection-with-gun-salute-recovery-of-firearms-in-manipur-s-kangpokpi-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर हिंसा की दूसरी बरसी पर कांगपोकपी में मृतकों को बंदूक से दी गई सलामी, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: मणिपुर हिंसा की दूसरी बरसी पर कांगपोकपी में मृतकों को बंदूक से दी गई सलामी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 04 May 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा की दूसरी बरसी पर कुकी बहुल इलाके में एक समारोह में मृतकों को कथित तौर पर बंदूक से सलामी दी गई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। 2023 में शुरू हुई इस हिंसा में अब तक 260 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

मणिपुर हिंसा की अ
- फोटो : एएनआई (फाइल)

Trending Videos
विस्तार
मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा को दो साल पूरे हो चुके हैं। इसकी दूसरी बरसी पर शनिवार को कांगपोकपी जिले में मारे गए लोगों की स्मृति में एक आयोजित किया गया। समारोह में कथित तौर पर बंदूक से सलामी दी गई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने दर्ज की मामला
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जातीय हिंसा की दूसरी बरसी पर कुकी बहुल कांगपोकपी जिले में समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में कुछ लोगों ने कथित तौर बंदूक की सलामी दी। पुलिस ने बताया कि साइकुल से पांच बंदूक बरामद की गईं। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ नागरिकों को थाने बुलाया गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारी ने कहा, कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: नए वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा कोर्ट, अधिनियम की सांविधानिक वैधता को दी है चुनौती
संगठनों ने मणिपुर बंद का किया था आह्वान
हिंसा के दूसरी बरसी पर विभिन्न संगठनों ने राज्यभर में बंद का आह्वान किया गया है। मेतेई समुदाय के संगठन को मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (कोकोमी) ने इंफाल घाटी में बंद का आह्वान किया। इस बंद के दौरान बाजार, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है।
कहां से शुरू हुआ मामला
मई 2023 में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित मैतेई और पहाड़ी जिलों में कुकी समुदायों के बीच हिंसा शुरू हुई थी। इस हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। हिंसा के कारण एन. बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था। उनके इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।