'विदेश मंत्री जी आप तक बात पहुंचाने के लिए मुझे आत्महत्या करनी पडेगी क्या'
अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार न्यूजीलैंड में रह रही एक महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से को ट्वीट कर सहायता की मांग की। न्यूजीलैंड में रह रही ज्योति एस पांडे ने वीजा से जुड़ी परेशानी को बताते हुए विदेश मंत्री को ट्वीट कर कहा कि आप तक बात पहुंचाने के लिए मुझे आत्महत्या करनी पडेगी क्या।
@SushmaSwaraj
— Jyoti S Pande (@jyotiranapande) February 24, 2017
Good morning mam
Please help me for tourist visa.Mere father in law ki death ho gyi h.mujh mere in law ke pass jana h.please
इस पर विदेश मंत्री ने ट्विट के माध्यम से जवाब दिया और कहा कि आप आत्महत्या मत कीजिए अपने बात बताए। इसके बाद ज्योति पांडे ने अपनी परेशानी बताते हुए ट्वीट के द्वारा कहा कि वह न्यूजीलैंड में रही है। और उसके पति न्यूजीलैंड के नागरिक है। आगे उन्होनें कहा कि कृपया मुझे वीजा उपलब्ध करवा दें।
Namastey mam
— Jyoti S Pande (@jyotiranapande) February 23, 2017
I m jyoti rana from India. Mere hubby New Zealand citizen h. Pls provide me tourist visa.
I don't have marriage certificate.
मैंने तीन बार वीजा के लिए आवेदन किया था मगर उसको रिजेक्ट कर दिया गया। इस पर विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अपने न्यूजीलैंड के वीजा के आवेदन की फोटो कापी मुझे भेज दें। सुषमा स्वराज ने ज्योति की समस्या को दूर करने के लिए अपनी निजी ई-मेल आईडी भी दी। जिसके बाद ज्योति पांडे ने विदेश मंत्री का धन्यवाद प्रकट किया।