सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   former Lok Sabha speaker Meira Kumar met Party President Sonia Gandhi

मीरा कुमार ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, हो सकती हैं UPA की राष्ट्रपति उम्मीदवार!

एजेंसी/ नई दिल्ली Updated Thu, 22 Jun 2017 06:12 AM IST
विज्ञापन
former Lok Sabha speaker Meira Kumar met Party President Sonia Gandhi
फाइल फोटो
विज्ञापन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को होनी वाली अहम बैठक से पहले ही विपक्ष में दरार पड़ गई है। इस सिलसिले में कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों की संभावित साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। 

Trending Videos


विपक्षी खेमे ने हालांकि अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं लेकिन सोनिया गांधी से उनके आवास पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की मुलाकात के बाद कयासों का दौर तेज हो गया है कि उन्हें विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया जा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों का कहना है कि जदयू की ताजा घोषणा से कांग्रेस और गैर-राजग दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा का यही मुख्य मुद्दा रहा कि विपक्षी एकजुटता कैसे बरकरार रखी जाए। कांग्रेस को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार की बैठक में वे सभी पार्टियां मौजूद रहेंगी जो 26 मई के भोज में शरीक हुई थीं। 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में सभी गैर-राजग दलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई नेताओं से बात की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस की पसंद के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह एक काल्पनिक सवाल है। विपक्ष कल की बैठक में 17 जुलाई के चुनाव की साझा रणनीति पर चर्चा करेगा। 

समझा जाता है कि कोविंद के खिलाफ विपक्ष किसी दलित उम्मीदवार को खड़ा कर सकता है। इन उम्मीदवारों में मीरा कुमार के अलावा बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर और पूर्व मंत्री सुशील कुमार शिंदे का भी नाम लिया जा रहा है। 

कांग्रेस नेताओं ने कल की बैठक को लेकर वामदलों के नेताओं से भी टेलीफोन वार्ता की। सूत्रों ने बताया कि संभावित उम्मीदवारों में वामदल की ओर से पूर्व राजनयिक और पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी का भी नाम लिया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed