सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   From Surgical Strike to Operation Sindoor, India's three major military actions News In Hindi

Operation Sindoor: पहले सर्जिकल फिर एयर स्ट्राइक, अब ऑपरेशन सिंदूर; भारत के तीन प्रहारों से दहल उठा पाकिस्तान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 07 May 2025 03:03 AM IST
सार

सर्जिकल स्ट्राइक हो या बालाकोट एयरस्ट्राइक और अब 'ऑपरेशन सिंदूर', भारत ने हर बार आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जब भी दुश्मन ने साजिश रची, भारत ने LOC पार घुसकर आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत की तरफ से इन तीन जोरदार हमले से एक संदेश तो साफ है कि भारत के लिए नापाक इरादे रखने वालों के लिए भारत चुप नहीं बैठेगा....

विज्ञापन
From Surgical Strike to Operation Sindoor, India's three major military actions News In Hindi
पाकिस्तान पर भारत का एक्शन - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान ने जब-जब अपनी नापाक निगाहों से भारत की ओर देखा, तब-तब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। अब 15 दिनों बाद पूरी तरह से रणनीति बनाकर एक बार फिर  भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। पड़ोसी के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। 

Trending Videos


हालांकि ये पहली बार नहीं है कि भारत ने आतंकियों को उसके कुकर्मों का करारा जवाब दिया हो। इससे पहले भी भारत ने 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। आइए आतंकियों के खिलाफ भारत के इन सैन्य कार्रवाई पर प्रकाश डालते है, जिससे पाकिस्तान दहल उठा था।
विज्ञापन
विज्ञापन




पहले बात ऑपरेशन सिंदूर की
भारतीय सेना की तरफ से आतंकियों के खिलाफ की गई ये बड़ी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले के तौर पर है। जहां बीते 22 अप्रैल को आंतकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी, जिसके बाद देशभर में लोगों में एक बड़ा आक्रोश देखने को मिला। साथ ही देशवासी लगातार रूप से भारत सरकार से इस हमले की जवाबी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। आखिरकार भारतीय सेना ने भी आतंकियों के हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल दाग कर नेस्तनाबूद कर दिए।     

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था। कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, पहले से तय और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है।

From Surgical Strike to Operation Sindoor, India's three major military actions News In Hindi
बालाकोट एयर स्टाईक - फोटो : PTI
बालाकोट एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में आई थी तबाही
इससे पहले 26 फरवरी 2019 का वो दिन जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी। जहां भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकी ठिकानों को बम से तबाह किया। यह हमला तड़के सुबह किया गया, ताकि नागरिकों को नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें:- OPERATION SINDOOR: भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक; पहलगाम हमले का लिया बदला, 9 ठिकानों पर दागीं मिसाइलें

बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से किया गया ये पहला 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले जवाब में था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन ने ली थी। ध्यान रहे कि यह पहली बार था जब भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से भी आगे जाकर हवाई हमला किया। 

From Surgical Strike to Operation Sindoor, India's three major military actions News In Hindi
भारत का सर्जिकल स्टाईक - फोटो : एजेंसी

सर्जिकल स्ट्राइक जब भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर दिया करारा जवाब
28 सितंबर 2016 की रात एक ऐसा वक्त था, जब पूरा देश तो गहरी नींद में था, लेकिन दिल्ली के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हलचल तेज थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ चुनिंदा वरिष्ठ अधिकारी एक बड़े फैसले पर काम कर रहे थे। भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर चुकी थी और सुरक्षित लौट भी आई थी।

बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से की गई ये कार्रवाई 18 सितंबर 2016 को हुए उरी हमले के जवाब में था। उस दिन पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप पर हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले से पूरे देश में गुस्सा था। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा था कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:- India Strikes On Pakistan: पाकिस्तान ने खुद कबूली भारतीय स्ट्राइक की बात, शहबाज बोले- पांच स्थानों पर हमले हुए

घर में घुसकर दिया था जवाब
इसके बाद भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात 'सर्जिकल स्ट्राइक' को अंजाम दिया। सेना के जवान LOC पार कर आतंकियों के ठिकानों तक पहुंचे और उन्हें खत्म कर लौटे। जहां 29 सितंबर को सरकार ने दुनिया को बताया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि जवाब देगा – वह भी दुश्मन की धरती पर जाकर।

45 आतंकी हुए थे ढेर
पाकिस्तान आतंकी कैंपों की मौजूदगी को स्वीकार नहीं कर रहा था। भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसा कदम उठाया कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत आतंकी कैंपों का खात्मा कर सकता है। 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात को भारतीय सेना के विशेष बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें तबाह कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के छह लॉन्चपैड को तबाह कर दिया था और करीब 45 आतंकी इस कार्रवाई में मारे गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed