{"_id":"5fe5125f8ebc3e410e78cbd5","slug":"gau-gyan-training-and-examination-program-start-on-former-pm-atal-bihar-vajpayees-birthday","type":"story","status":"publish","title_hn":"अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ‘गौ ज्ञान’ प्रशिक्षण और परीक्षा कार्यक्रम की जाएगी शुरुआत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ‘गौ ज्ञान’ प्रशिक्षण और परीक्षा कार्यक्रम की जाएगी शुरुआत
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 25 Dec 2020 03:42 AM IST
विज्ञापन
Dr. Vallabh Bhai Kathiria, President of National Kamdhenu Commission
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) पर गौ पालन के प्रशिक्षण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कामधेनु गउ ज्ञान प्रशिक्षण और परीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। कामधेनु आयोग ने देश में पाई जाने वाली गायों की नस्ल और इनके पालन के प्रशिक्षण को लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
Trending Videos
इसमें मिडिल स्कूल से लेकर हायर स्टडीज तक के विद्यार्थियों और गोपालकों को पंजीयन के आधार पर प्रशिक्षण में शामिल होने की सुविधा मिलेगी। बकायदा पाठ्यक्रम तैयार करके 25 फरवरी को परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने 43 प्रजाति की गायों को लेकर व्यापक अध्ययन और शोध सामग्री का संकलन किया है। इस पाठ्यक्रम में गायों के प्रकार और उनकी उपयोगिता को विस्तार से बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन