अभिनंदन को वीर चक्र: 'पाकिस्तानियों सुन लो...' द हीरो डिजर्व इट, सोशल मीडिया पर छाए वर्धमान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के ग्रुप कमांडर अभिनंदन वर्धमान को आज वीर चक्र से सम्मानित किया। सम्मान होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर तारीफ की। किसी ने वीर का अभिनंदन कहा तो किसी ने द हीरो डिजर्व इट कहकर प्रशंसा की।
विस्तार
भारतीय वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलट और वर्तमान में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को सोमवार (22 नवबंर) को 'वीर चक्र' से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस पद से नवाजा। बालाकोट एयरस्ट्राइक के ठीक बाद अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। उस वक्त अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे। एयर स्ट्राइक के बाद अभिनंदन ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के भारतीय सीमा में घुसने के दौरान अपने मिग-21 विमान से उड़ान भरकर पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराया था। अभिनंदन वर्धमान को सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है।
ट्विटर पर लालेतेंदु मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों सुनो, तुम्हारे F-16 कैसे गिराया गया था। #AbhinandanVarthaman परमवीर है। ग्रुप कैप्टन अभिनंदन आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Paxtaniyon suno.
Tumhare F16 kaise giyara gaya tha.#AbhinandanVarthaman is a param vir.🙏🙏
Many many congratulations Group Captain #Abhinandan 💐🎊👏👏👏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🛫🛫✈️ https://t.co/B7DRTcbvK1 — Lalatendu Mishra (@lalatendu4u) November 22, 2021
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी अभिनंदन को वीर चक्र मिलने पर शुभकामनाएं दी। गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, " वह मेरा भाई है! जय हिंद..बधाई"
स्मृति ईरानी ने दी शुभकामनाएं
अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र मिलने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया- एक वीर का अभिनंदन!
केंद्रीय मंत्री बोले- वीर युवा पर गर्व हैEk Veer ka Abhinandan! pic.twitter.com/XwV9PuslmO
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 22, 2021
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी ग्रुप कैप्टन अभिनंदन के अदम्य साहस को सराहा। अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट किया, शत्रु के हमले को विफल कर उसके देश में भी अदम्य साहस, शौर्य और दृढ़ता का प्रदर्शन करने वाले ग्रुप कैप्टन #अभिनंदनवर्धमान को महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया। भारत माँ का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले हमारे इस वीर युवा पर हमें गर्व है।
यूजर बोले- डर गए थे इमरान खान
दिगंता हजारिका ने ट्वीट किया कि हैशटैग वीरचक्र अभिनंदन। हजारिका ने आगे लिखा-" अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी F-16 जेट को मार गिराने के बाद पाकिस्तान में उतरे। बाद में उन्हें पाकिस्तानआर्मी ने पकड़ लिया, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए एक डरावना क्षण था। क्योंकि पाकिस्तान को भारतीय सेना द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक की संभावना थी।
#AbhinandanVarthaman landed in #Pakistan after shooting down a Pakistani F-16 jet.
— Diganta Hazarika (@Diganta701) November 22, 2021
later he was captured by #PakistanArmy bt it was a scary moment for #ImranKhan as there was the possibility of another #SurgicalStrike by #IndianArmy.#VirChakra_Abhinandan #F16Down #Abhinandan pic.twitter.com/4ktfTvXlXs