CSPOC: भारत में 42 देशों के मेहमान, PM मोदी करेंगे 28वें सीएसपीओसी सम्मेलन को संबोधित; स्पीकर ओम बिरला अध्यक्ष
प्रधानमंत्री 15 जनवरी को राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन के अध्यक्षता ओम बिराला करेंगे।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। यह संसद भवन परिसर स्थित संविधान सदन के केंद्रीय हॉल में आयोजित होगा। वे इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- Sabarimala: सबरीमाला में सोने के बाद अब घी घोटाला? केरल हाईकोर्ट ने ₹35 लाख की गड़बड़ी के जांच का आदेश दिया
ओम बिरला की अध्यक्षता में होगा सम्मेलन
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 42 राष्ट्रमंडल देशों और चार अर्ध-स्वायत्त संसदों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। इसमें समकालीन संसदीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थानों को बनाए रखने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- क्या हैं बीएमसी चुनाव?: जानें मुंबई, महाराष्ट्र और देश के लिए यह कितने अहम, कैसे होता है मतदान और मुद्दे क्या
एआई के उपयोग, सोशल मीडिया के प्रभाव पर होगी चर्चा
सम्मेलन में संसदीय कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग, सांसदों पर सोशल मीडिया के प्रभाव, संसद की सार्वजनिक समझ को बढ़ाने के लिए अभिनव रणनीतियों और मतदान से परे नागरिक भागीदारी आदि पर भी चर्चा की जाएगी।