{"_id":"6966a833a8099de7f9063a37","slug":"news-updates-14th-january-headlines-east-west-north-south-politics-crime-pm-modi-national-news-in-hindi-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"News Updates: CPI (माओवादी) पुनरुद्धार केस में NIA की कार्रवाई; CISF हटाने के लिए चीनी भाषा स्कूल पहुंचा कोर्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
News Updates: CPI (माओवादी) पुनरुद्धार केस में NIA की कार्रवाई; CISF हटाने के लिए चीनी भाषा स्कूल पहुंचा कोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Wed, 14 Jan 2026 07:45 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सीपीआई (माओवादी) पुनरुद्धार मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी पर आरोपपत्र दाखिल
Trending Videos
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एएनआई ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के पुनरुद्धार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के निवासी प्रियंशु कश्यप उर्फ निलेश के खिलाफ यह पूरक आरोपपत्र लखनऊ स्थित विशेष एनआईए अदालत में दाखिल किया। इससे पहले इस मामले में अजय सिंघल और विशाल सिंह के खिलाफ फरवरी और नवंबर 2025 में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। जांच एजेंसी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में माओवादी संगठन की कमजोर पड़ चुकी पकड़ को दोबारा मजबूत करने की साजिश से जुड़ा है।
एनआईए के मुताबिक प्रियंशु संगठन का सक्रिय सदस्य था और दिल्ली क्षेत्र की एरिया सेल कमेटी तथा रोहतक की सब-जोनल कमेटी का प्रभारी था। जुलाई 2025 में उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि वह वैचारिक प्रचार, भर्ती और कैडर को संगठित करने में शामिल था। वह फर्जी पहचान के जरिए भूमिगत गतिविधियां चला रहा था और प्रतिबंधित साहित्य के प्रसार में भी उसकी भूमिका पाई गई। उसके पास से संगठन से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिसके आधार पर उस पर आरोप तय किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीनी भाषा स्कूल ने सीआईएसएफ को हटाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
शहर के चाइनाटाउन इलाके में स्थित एक चीनी भाषा स्कूल के प्रबंधन ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। स्कूल प्रशासन ने याचिका दायर कर मांग की है कि परिसर में ठहरे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को जल्द हटाया जाए, ताकि पढ़ाई दोबारा शुरू की जा सके। स्कूल संचालक मोनिका लियू ने बताया कि सितंबर 2024 में दो महीने के लिए स्कूल भवन सीआईएसएफ को दिया गया था, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बावजूद जवान अब तक वहां रह रहे हैं।
लियू के अनुसार, बार-बार पत्र लिखने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे मजबूर होकर अदालत की शरण लेनी पड़ी। स्कूल में कक्षा एक से दस तक के छात्रों को चीनी भाषा सिखाई जाती है और यहां करीब 20 से 30 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यह स्कूल 1940 के दशक में स्थापित हुआ था और कोलकाता के चीनी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र माना जाता है। सीआईएसएफ के जवानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। स्कूल प्रशासन को उम्मीद है कि याचिका पर जल्द सुनवाई होगी और परिसर खाली होने के बाद कक्षाएं फिर शुरू हो सकेंगी।
हैदराबाद: गैस रिफिलिंग केंद्र में भीषण आग
हैदराबाद मंगलवार रात कुकटपल्ली के राजीव गांधी नगर स्थित एक गैस रिफिलिंग केंद्र में भीषण आग लग गई। गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस लीक होने से आग लगी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जिससे सर्भा ने राहत की सांस ली। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
संसद में सावरकर की तस्वीर के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने संसद भवन और अन्य सार्वजनिक स्थानों से विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्य बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की पीठ ने सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी बी बालमुरुगन को फटकार लगाते हुए भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी। याचिका में अनुरोध किया गया था कि संसद के सेंट्रल हॉल और अन्य सरकारी परिसरों से सावरकर की तस्वीर हटाई जाए। साथ ही याचिका में यह भी आग्रह किया गया था कि सरकार उन व्यक्तियों को सम्मानित न करे, जिन पर हत्या या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे गंभीर आरोप लगे हों और जिन्हें अदालत से बरी नहीं किया गया हो। उन्होंने याचिकाकर्ता से कहा कि वह एक लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतने को तैयार रहें या याचिका वापस ले लें। इसके बाद बालमुरुगन ने याचिका वापस ले ली।
महादेव एप: फरार रवि और सहयोगियों की 21 करोड़ की संपत्ति अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में फरार मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत कई आरोपियों की करीब 21 करोड़ की नई संपत्तियां अटैच की हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई।
ईडी के ताजा आदेश में दुबई के एट्रिया रा में स्थित रवि उप्पल की 6.75 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इसके अलावा रजत कुमार की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिन्हें सौरभ का करीबी बताया गया है। इसके अलावा भारत में स्थित सौरभ आहूजा, विशाल रमानी, विनय कुमार, हनी सिंह, लकी गोयल और राजा गुप्ता की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं।
आई-पैक पर ईडी का छापा, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
कोलकाता में आई-पैक से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापों को लेकर पैदा हुए सियासी और कानूनी विवाद पर कलकत्ता हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई होगी। ईडी की जांच और जांच में बाधा से जुड़े दोनों पक्षों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में सिर्फ संबंधित अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि पूरी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
बंगाल, असम से जल्द चलेंगी नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
पश्चिम बंगाल और असम से देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए जल्द ही नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन ट्रेनों के प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशनों की जानकारी साझा की। इन ट्रेनों में आधुनिक शौचालय, फोल्डिंग टेबल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी की किफायती, नॉन-एसी स्लीपर सेवा है, जिसका किराया करीब 500 रुपये प्रति हजार किमी रखा गया है।
मानहानि मामले में केजरीवाल, संजय सिंह की याचिका खारिज
गुजरात हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं- अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री के बारे में टिप्पणियां करने पर मानहानि के मामले में अलग-अलग सुनवाई की मांग की थी। ट्रायल कोर्ट उनकी इस मांग को पहले ही खारिज कर चुका है। जस्टिस एमआर मेंगडे की एकल पीठ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य सिंह की याचिकाएं खारिज कर दीं। दोनों ने शहर की सत्र अदालतों की ओर से उनके आवेदन खारिज किए जाने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था।
भूपेन हजारिका के भाई और प्रसिद्ध गायक समर हजारिका का निधन
प्रख्यात असमिया संगीतकार और महान गायक भूपेन हजारिका के छोटे भाई समर हजारिका का मंगलवार को निधन हो गया। प्रसिद्ध गायक समर 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं। समर हजारिका ने गुवाहाटी के निजारापार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। दस भाई-बहनों में सबसे छोटे समर हजारिका ने भारत रत्न से सम्मानित बड़े भाई डॉ. भूपेन हजारिका की भाईचारे की सोच को गीतों के माध्यम से आगे बढ़ाया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया।
सुप्रीम कोर्ट ने संसद भवन और अन्य सार्वजनिक स्थानों से विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्य बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की पीठ ने सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी बी बालमुरुगन को फटकार लगाते हुए भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी। याचिका में अनुरोध किया गया था कि संसद के सेंट्रल हॉल और अन्य सरकारी परिसरों से सावरकर की तस्वीर हटाई जाए। साथ ही याचिका में यह भी आग्रह किया गया था कि सरकार उन व्यक्तियों को सम्मानित न करे, जिन पर हत्या या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे गंभीर आरोप लगे हों और जिन्हें अदालत से बरी नहीं किया गया हो। उन्होंने याचिकाकर्ता से कहा कि वह एक लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतने को तैयार रहें या याचिका वापस ले लें। इसके बाद बालमुरुगन ने याचिका वापस ले ली।
महादेव एप: फरार रवि और सहयोगियों की 21 करोड़ की संपत्ति अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में फरार मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत कई आरोपियों की करीब 21 करोड़ की नई संपत्तियां अटैच की हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई।
ईडी के ताजा आदेश में दुबई के एट्रिया रा में स्थित रवि उप्पल की 6.75 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है। इसके अलावा रजत कुमार की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिन्हें सौरभ का करीबी बताया गया है। इसके अलावा भारत में स्थित सौरभ आहूजा, विशाल रमानी, विनय कुमार, हनी सिंह, लकी गोयल और राजा गुप्ता की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं।
आई-पैक पर ईडी का छापा, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
कोलकाता में आई-पैक से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापों को लेकर पैदा हुए सियासी और कानूनी विवाद पर कलकत्ता हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई होगी। ईडी की जांच और जांच में बाधा से जुड़े दोनों पक्षों की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में सिर्फ संबंधित अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि पूरी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
बंगाल, असम से जल्द चलेंगी नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
पश्चिम बंगाल और असम से देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए जल्द ही नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन ट्रेनों के प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशनों की जानकारी साझा की। इन ट्रेनों में आधुनिक शौचालय, फोल्डिंग टेबल, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी की किफायती, नॉन-एसी स्लीपर सेवा है, जिसका किराया करीब 500 रुपये प्रति हजार किमी रखा गया है।
मानहानि मामले में केजरीवाल, संजय सिंह की याचिका खारिज
गुजरात हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं- अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री के बारे में टिप्पणियां करने पर मानहानि के मामले में अलग-अलग सुनवाई की मांग की थी। ट्रायल कोर्ट उनकी इस मांग को पहले ही खारिज कर चुका है। जस्टिस एमआर मेंगडे की एकल पीठ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य सिंह की याचिकाएं खारिज कर दीं। दोनों ने शहर की सत्र अदालतों की ओर से उनके आवेदन खारिज किए जाने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था।
भूपेन हजारिका के भाई और प्रसिद्ध गायक समर हजारिका का निधन
प्रख्यात असमिया संगीतकार और महान गायक भूपेन हजारिका के छोटे भाई समर हजारिका का मंगलवार को निधन हो गया। प्रसिद्ध गायक समर 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं। समर हजारिका ने गुवाहाटी के निजारापार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। दस भाई-बहनों में सबसे छोटे समर हजारिका ने भारत रत्न से सम्मानित बड़े भाई डॉ. भूपेन हजारिका की भाईचारे की सोच को गीतों के माध्यम से आगे बढ़ाया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया।
114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव
भारत सरकार फ्रांस से लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये के बड़े रक्षा सौदे पर आगे बढ़ने जा रही है। इसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए 114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव इस सप्ताह रक्षा मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अगले दो से तीन दिनों में होने की संभावना है। प्रस्ताव के मुताबिक, 114 राफेल विमानों में से करीब 12 से 18 विमान सीधे उड़ान योग्य स्थिति में फ्रांस से लिए जाएंगे, जबकि बाकी विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा। इनमें लगभग 30 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। आमतौर पर मेक इन इंडिया रक्षा सौदों में 50 से 60 प्रतिशत तक स्वदेशी सामग्री की शर्त होती है, लेकिन इस सौदे में यह प्रतिशत कम रखा गया है। भारतीय पक्ष फ्रांस से यह भी मांग कर रहा है कि इन राफेल विमानों में भारतीय हथियारों और अन्य स्वदेशी प्रणालियों को जोड़ने की अनुमति दी जाए। हालांकि, विमान के सोर्स कोड फ्रांस के पास ही रहेंगे।
भारत सरकार फ्रांस से लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये के बड़े रक्षा सौदे पर आगे बढ़ने जा रही है। इसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए 114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव इस सप्ताह रक्षा मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अगले दो से तीन दिनों में होने की संभावना है। प्रस्ताव के मुताबिक, 114 राफेल विमानों में से करीब 12 से 18 विमान सीधे उड़ान योग्य स्थिति में फ्रांस से लिए जाएंगे, जबकि बाकी विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा। इनमें लगभग 30 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। आमतौर पर मेक इन इंडिया रक्षा सौदों में 50 से 60 प्रतिशत तक स्वदेशी सामग्री की शर्त होती है, लेकिन इस सौदे में यह प्रतिशत कम रखा गया है। भारतीय पक्ष फ्रांस से यह भी मांग कर रहा है कि इन राफेल विमानों में भारतीय हथियारों और अन्य स्वदेशी प्रणालियों को जोड़ने की अनुमति दी जाए। हालांकि, विमान के सोर्स कोड फ्रांस के पास ही रहेंगे।
जन नायकन पर रोक की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभिनेता से राजनेता बने विजय के समर्थन में उतर गए हैं। राहुल ने विजय की तमिल फिल्म जन नायकन पर रोक के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इसे तमिल संस्कृति पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तमिलों की आवाज दबाने में कभी कामयाब नहीं होंगे। राहुल का यह बयान जन नायकन के निर्माता के सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाईकोर्ट के एक अंतरिम आदेश को चुनौती देने के एक दिन बाद आया है। मद्रास हाईकोर्ट ने नौ जनवरी को एकल पीठ के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को जन नायकन को तुरंत प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया था। राहुल मंगलवार को तमिलनाडु के नीलगिरि में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया में लिखा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जन नायकन को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है। आप तमिल लोगों की आवाज दबाने में कभी कामयाब नहीं होंगे। यहां उधगमंडलम जिले के गुडालूर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर हमला हो रहा है। बैगर किसी का नाम लिए राहुल ने कहा, वे उन लोगों को धमका रहे हैं जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं। ऐसे हालात में हमें आप जैसे युवाओं की जरूरत है, जो आत्मविश्वासी हों और सवाल पूछने से डरते न हों।
रेलवे किराया गणना कारोबारी रहस्य, नहीं कर सकते खुलासा
भारतीय रेलवे ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को बताया कि यात्री ट्रेन के किराये की गणना की उसकी पद्धति एक कारोबारी रहस्य है। इसमें व्यावसायिक गोपनीयता है, इसलिए इसे सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। सीआईसी ने इसके बाद आरटीआई अपील खारिज कर दी। आरटीआई अर्जी के जरिये ट्रेन टिकटों व एक विशिष्ट सेवा, पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए मांग आधारित किराया निर्धारण व तत्काल बुकिंग के प्रभाव समेत आधार किराया (बेस फेयर) गणना प्रणाली पर विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। जवाब में रेलवे बोर्ड ने कहा कि किराया वर्ग-आधारित है और विभिन्न वर्गों में दी जाने वाली सुविधाओं के कारण इसमें अंतर आता है। हालांकि, बोर्ड ने यह भी कहा कि किराये के वर्गीकरण की पद्धति के बारे में नीतिगत तंत्र व्यापार रहस्य/ बौद्धिक संपदा अधिकारों के दायरे में आता है। आरटीआई एक्ट की धारा 8 के तहत इसे सार्वजनिक करने से छूट प्राप्त है। सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 8 में उन सूचनाओं के लिए छूट दी गई है जिन्हें प्रकट करना अनिवार्य नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा, कारोबारी रहस्यों, व्यक्तिगत गोपनीयता जैसे संवेदनशील डाटा की सुरक्षा करती है।
भारतीय सेना की मेजर स्वाति को यूएन महासचिव पुरस्कार
दक्षिण सूडान में तैनात भारतीय महिला शांति सैनिक मेजर स्वाति शांति कुमार को उनके प्रोजेक्ट ‘इक्वल पार्टनर्स, लास्टिंग पीस’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह यूएन मिशन इन साउथ सूडान (यूएनएमआईएसएस) में सेवाएं दे रही हैं। भारत के स्थायी मिशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना शांति स्थापना में महिलाओं की भागीदारी को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है। यूएनएमआईएसएस ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। मेजर स्वाति का मानना है कि द. सूडान की महिलाएं मजबूत हैं। वे समुदाय का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्हें अवसर मिले, तो वे स्थायी शांति की दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभिनेता से राजनेता बने विजय के समर्थन में उतर गए हैं। राहुल ने विजय की तमिल फिल्म जन नायकन पर रोक के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इसे तमिल संस्कृति पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तमिलों की आवाज दबाने में कभी कामयाब नहीं होंगे। राहुल का यह बयान जन नायकन के निर्माता के सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाईकोर्ट के एक अंतरिम आदेश को चुनौती देने के एक दिन बाद आया है। मद्रास हाईकोर्ट ने नौ जनवरी को एकल पीठ के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को जन नायकन को तुरंत प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया था। राहुल मंगलवार को तमिलनाडु के नीलगिरि में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया में लिखा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जन नायकन को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर हमला है। आप तमिल लोगों की आवाज दबाने में कभी कामयाब नहीं होंगे। यहां उधगमंडलम जिले के गुडालूर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग जैसे संस्थानों पर हमला हो रहा है। बैगर किसी का नाम लिए राहुल ने कहा, वे उन लोगों को धमका रहे हैं जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं। ऐसे हालात में हमें आप जैसे युवाओं की जरूरत है, जो आत्मविश्वासी हों और सवाल पूछने से डरते न हों।
रेलवे किराया गणना कारोबारी रहस्य, नहीं कर सकते खुलासा
भारतीय रेलवे ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) को बताया कि यात्री ट्रेन के किराये की गणना की उसकी पद्धति एक कारोबारी रहस्य है। इसमें व्यावसायिक गोपनीयता है, इसलिए इसे सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। सीआईसी ने इसके बाद आरटीआई अपील खारिज कर दी। आरटीआई अर्जी के जरिये ट्रेन टिकटों व एक विशिष्ट सेवा, पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए मांग आधारित किराया निर्धारण व तत्काल बुकिंग के प्रभाव समेत आधार किराया (बेस फेयर) गणना प्रणाली पर विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। जवाब में रेलवे बोर्ड ने कहा कि किराया वर्ग-आधारित है और विभिन्न वर्गों में दी जाने वाली सुविधाओं के कारण इसमें अंतर आता है। हालांकि, बोर्ड ने यह भी कहा कि किराये के वर्गीकरण की पद्धति के बारे में नीतिगत तंत्र व्यापार रहस्य/ बौद्धिक संपदा अधिकारों के दायरे में आता है। आरटीआई एक्ट की धारा 8 के तहत इसे सार्वजनिक करने से छूट प्राप्त है। सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 8 में उन सूचनाओं के लिए छूट दी गई है जिन्हें प्रकट करना अनिवार्य नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा, कारोबारी रहस्यों, व्यक्तिगत गोपनीयता जैसे संवेदनशील डाटा की सुरक्षा करती है।
भारतीय सेना की मेजर स्वाति को यूएन महासचिव पुरस्कार
दक्षिण सूडान में तैनात भारतीय महिला शांति सैनिक मेजर स्वाति शांति कुमार को उनके प्रोजेक्ट ‘इक्वल पार्टनर्स, लास्टिंग पीस’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह यूएन मिशन इन साउथ सूडान (यूएनएमआईएसएस) में सेवाएं दे रही हैं। भारत के स्थायी मिशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना शांति स्थापना में महिलाओं की भागीदारी को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है। यूएनएमआईएसएस ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। मेजर स्वाति का मानना है कि द. सूडान की महिलाएं मजबूत हैं। वे समुदाय का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। उन्हें अवसर मिले, तो वे स्थायी शांति की दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
रंग और कपड़ों को लेकर किया अपमानित, छात्रा ने जान दी...6 शिक्षक निलंबित
त्वचा के रंग और कपड़ों को लेकर अपमानित किए जाने के बाद बंगलूरू में डेंटल कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में छह शिक्षकों को निलंबित किया गया है। घटना बंगलूरू में द ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज की है। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें विभाग की प्रोफेसर सुष्मिनी हेगड़े, रीडर सिंधु आर और चार वरिष्ठ व्याख्याता अनमोल रजदान, शबाना बानू, फइका कोलकर और अल्बा दिनेश शामिल हैं। प्रबंधन का कहना है कि यह निलंबन जांच पूरी होने तक लागू रहेगा। तीसरे वर्ष की छात्रा यशस्विनी शुक्रवार को अपने घर में मृत पाई गई थी। परिजनों का आरोप है शिक्षकों ने उसके रंग और कपड़ों को लेकर अपमानित किया था, जिससे बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। छात्रा की मां के अनुसार, सेमिनार में शामिल न होने पर उसे अन्य छात्रों के सामने शर्मिंदा किया गया था। घटना के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कॉलेज के अन्य छात्रों व स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
त्वचा के रंग और कपड़ों को लेकर अपमानित किए जाने के बाद बंगलूरू में डेंटल कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में छह शिक्षकों को निलंबित किया गया है। घटना बंगलूरू में द ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज की है। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें विभाग की प्रोफेसर सुष्मिनी हेगड़े, रीडर सिंधु आर और चार वरिष्ठ व्याख्याता अनमोल रजदान, शबाना बानू, फइका कोलकर और अल्बा दिनेश शामिल हैं। प्रबंधन का कहना है कि यह निलंबन जांच पूरी होने तक लागू रहेगा। तीसरे वर्ष की छात्रा यशस्विनी शुक्रवार को अपने घर में मृत पाई गई थी। परिजनों का आरोप है शिक्षकों ने उसके रंग और कपड़ों को लेकर अपमानित किया था, जिससे बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। छात्रा की मां के अनुसार, सेमिनार में शामिल न होने पर उसे अन्य छात्रों के सामने शर्मिंदा किया गया था। घटना के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और कॉलेज के अन्य छात्रों व स्टाफ से पूछताछ कर रही है।