सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tamil Nadu: DMK MP Dayanidhi Maran Remarks on North Indian Women Trigger Political Controversy

Tamil Nadu: उत्तर बनाम दक्षिण की तुलना पर घमासान, डीएमके सांसद दयानिधि मारन की टिप्पणी के बाद गरमाई सियासत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 14 Jan 2026 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार

डीएमके सांसद दयानिधि मारन के उत्तर और दक्षिण भारत की महिलाओं को लेकर दिए बयान से सियासी विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने बयान को विभाजनकारी बताया, जबकि डीएमके ने इसका बचाव किया।

Tamil Nadu: DMK MP Dayanidhi Maran Remarks on North Indian Women Trigger Political Controversy
दयानिधि मारन, डीएमके सांसद - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डीएमके सांसद दयानिधि मारन के उत्तर भारत और तमिलनाडु की महिलाओं को लेकर दिए गए बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है, जबकि डीएमके ने इसे महिला सशक्तिकरण से जुड़ा संदेश बताया है।

Trending Videos


चेन्नई सेंट्रल से चार बार सांसद रह चुके दयानिधि मारन ने क्वैद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में लड़कियों को पढ़ाई और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है, जबकि उत्तर भारत में महिलाओं से घर में रहने, रसोई संभालने और बच्चे पैदा करने की उम्मीद की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु एक द्रविड़ राज्य है, जहां महिलाओं की प्रगति को राज्य की प्रगति माना जाता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि, सीएन अन्नादुरई और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का जिक्र करते हुए कहा कि यही वजह है कि वैश्विक कंपनियां चेन्नई आती हैं, क्योंकि यहां की महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी छात्रों को संबोधित किया और ‘उलगम उंगल काईयिल’ योजना के तहत छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra Civic Polls: स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति के साथ चुनाव ना लड़ने पर अजित पवार की सफाई; कही ये बात

भाजपा का पलटवार 
मारन के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह बयान उत्तर भारत के लोगों का अपमान है। वहीं भाजपा नेता अनिला सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत में शक्ति की पूजा होती है और महिलाओं को उत्तर-दक्षिण में बांटना विभाजनकारी राजनीति है। अनिला सिंह ने कहा मारन भूल गए हैं कि वह भारत में रहते हैं। यहां महिला शक्ति को उत्तर या दक्षिण में नहीं बांटा जा सकता।

डीएमके ने किया बचाव
हालांकि डीएमके ने मारन के बयान का बचाव किया है। पार्टी नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि तमिलनाडु में महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर सशक्त किया गया है। डीएमके सूत्रों के मुताबिक मारन का उद्देश्य छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। पार्टी सूत्रों ने यह भी दावा किया कि देश की औद्योगिक महिला श्रमिकों में 40 प्रतिशत से अधिक अकेले तमिलनाडु से हैं और बयान को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

अन्य वीडियो:-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed