सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   army chief general upendra dwivedi share plan rocket missile force to tackle china pakistan threat after op si

Army Chief: क्या है रॉकेट मिसाइल फोर्स, जो बदल सकती है युद्ध की तस्वीर; चीन-पाकिस्तान के पास पहले से मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 14 Jan 2026 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रॉकेट मिसाइल फोर्स बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान पहले ही इस फोर्स का गठन कर चुके हैं। ऐसे में समय की जरूरत है कि हम भी ऐसा बल बनाएं। 

army chief general upendra dwivedi share plan rocket missile force to tackle china pakistan threat after op si
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रॉकेट मिसाइल फोर्स की जरूरत पर बल दिया ताकि पाकिस्तान और चीन की चुनौती से निपटा जा सके। गौरतलब है कि पाकिस्तान और चीन के पास पहले से ही रॉकेट मिसाइल फोर्स मौजूद है। 
Trending Videos


संघर्ष का नतीजा बदलने की ताकत रखता है ये बल, जानिए क्यों है खास
  • रॉकेट मिसाइल फोर्स के तहत लंबी दूरी के रॉकेट और मिसाइलों को एक ही कमांड के तहत रखा जाएगा। इस फोर्स में पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, प्रलय बैलेस्टिक मिसाइल और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को शामिल किया जा सकता है। 
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • सेना प्रमुख ने कहा कि आज के समय में रॉकेट और मिसाइलें एक साथ जुड़ चुके हैं क्योंकि दोनों ही एक खतरनाक और निर्णायक असर डालने में सक्षम हैं। 
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने कहा, 'हम रॉकेट मिसाइल फोर्स बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान पहले ही एक रॉकेट मिसाइल फोर्स बना चुका है और चीन के पास भी ऐसी कमांड है। यह समय की जरूरत है कि हम भी ऐसे बल का गठन करें।'
  • भारत ने बीते दिनों 120 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया था। सेना प्रमुख ने कहा कि हम कई अन्य कॉन्ट्रैक्ट भी किए हैं, जिनमें 150 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले रॉकेट होंगे और फिर इनकी रेंज को बढ़ाकर 300-450 किलोमीटर तक किया जाएगा। 
  • रॉकेट मिसाइल फोर्स में प्रलय और ब्रह्मोस मिसाइल को भी शामिल किया जाएगा। जिससे बल की क्षमता बेहद मारक बनेगी। प्रलय देश में ही निर्मित बैलेस्टिक मिसाइल है, जो कि आधुनिक नेविगेशन सिस्टम से लैस है। यह मिसाइल सटीक तरीके से अपने लक्ष्य भेद सकती है और यह अपने साथ कई वारहेड्स ले जाने में सक्षम है, जो एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकते हैं। 
  • ब्रह्मोस मिसाइल एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने बनाया है। यह भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ का संयुक्त उपक्रम है। यह मिसाइल बेहद तेजी से, पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें- Women In Army: 'इन्फैंट्री में महिलाओं की भर्ती को सेना तैयार', सेना प्रमुख बोले- फैसला समाज की सोच पर निर्भर



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed