गुजरात: मुख्यमंत्री पटेल पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की
मुख्यमंत्री पटेल ने शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि नई दिल्ली में भारत के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की। गुजरात को राज्य की बेहतरी के लिए उनका निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।
विस्तार
गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पटेल ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह और कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ पटेल की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की।
Gujarat CM Bhupendra Patel called on PM Narendra Modi today in Delhi. pic.twitter.com/aMfqOX3jo3
— ANI (@ANI) September 20, 2021
वहीं, मुख्यमंत्री पटेल ने शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि नई दिल्ली में भारत के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की। गुजरात को राज्य की बेहतरी के लिए उनका निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। बता दें कि पटेल ने 13 सितंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद उन्हें राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था।
Gujarat CM Bhupendra Patel called on BJP national president JP Nadda today in Delhi. pic.twitter.com/YNxZJGpZGQ
— ANI (@ANI) September 20, 2021
Gujarat CM Bhupendra Patel called on Defence Minister Rajnath Singh today in Delhi. pic.twitter.com/N65RG0brNw
— ANI (@ANI) September 20, 2021