Gujarat: तेज गर्मी के कारण बेहोश हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, समर्थकों ने अस्पताल में कराया भर्ती
तेज गर्मी का कहर अब सियासी गलियारों में दिखने लगा है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंंत्री पी चिदंबरम साबरमती आश्रम में गर्मी के कारण अचानक तबियत बिगड़ने पर बेहोश हो गए। इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।
विस्तार
गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में गर्मी के कारण अचानक तबियत बिगड़ने पर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, चिदंबरम आश्रम में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, जब गर्मी के कारण उनकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए। उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Congress leader P Chidambaram fell unconscious due to heat at Sabarmati Ashram and was taken to a hospital. pic.twitter.com/CeMYLk1C25
विज्ञापन— ANI (@ANI) April 8, 2025विज्ञापन
कांग्रेस नेता की हालत अब स्थिर
हालांकि अब कांग्रेस नेता चिदंबरम की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें शारीरिक कमजोरी और गर्मी के कारण चक्कर आ गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से होश में हैं और खतरे से बाहर हैं।