सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Gujarat ›   Gujarat Election 2022: Bharatiya Janata Party is planning to drop tickets of many MLAs

Gujarat Election: भाजपा ने खारिज कर दिए इन लोगों के नाम! कहा- नहीं देंगे गुजरात में इन्हें टिकट

Ashish Tiwari आशीष तिवारी
Updated Tue, 08 Nov 2022 01:00 PM IST
सार

Gujarat Election: भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी में ऐसे कई नेता हैं, जो अपने रिश्तेदारों परिवार वालों और करीबियों को टिकट दिलाने की फिराक में लगे हुए थे। गुजरात के ही एक भाजपा सांसद ने अपने परिजनों को टिकट दिलाने के लिए जोर-आजमाइश भी की, लेकिन पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया कि रिश्तेदारों को टिकट किसी कीमत पर नहीं दिया जाएगा...

विज्ञापन
Gujarat Election 2022: Bharatiya Janata Party is planning to drop tickets of many MLAs
Gujarat Election 2022: BJP - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात में इस बार भारतीय जनता पार्टी कई विधायकों के टिकट काटने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में जिन विधायकों को इस बात का अंदाजा है कि उनका टिकट कटने वाला है, वह अपने रिश्तेदारों और करीबियों तथा परिजनों को टिकट दिलाने की तैयारी में लग गए हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने ऐसे नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से साफ तौर से न सिर्फ मना किया है बल्कि उनको कड़ा संदेश भी दिया है कि वह ऐसे कोई भी प्रयास न करें। अनुमान है मंगलवार या बुधवार तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी जाएगी।

Trending Videos

रिश्तेदारों-करीबियों को टिकट दिलाने की जुगत में लगे नेता

गुजरात में पहले चरण के चुनाव की तकरीबन तैयारियां पूरी होने वाली हैं। अगले सोमवार को पहले चरण में होने वाले मतदान के नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद में आयोजित राज्य चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण में होने वाली विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की चर्चा हुई। प्रत्येक विधानसभा से तीन भाजपा के नेताओं के नाम को चुना गया। हालांकि अभी तक टिकट किसे दिया जाएगा, इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी पहले चरण में कई विधायकों के टिकट काटने के पक्ष में दिख रही है। यही वजह है कि नाम फाइनल होने में देरी भी हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी में ऐसे कई नेता हैं, जो अपने रिश्तेदारों परिवार वालों और करीबियों को टिकट दिलाने की फिराक में लगे हुए थे। भाजपा से एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि गुजरात के ही एक भाजपा सांसद ने अपने परिजनों को टिकट दिलाने के लिए जोर-आजमाइश भी की, लेकिन पार्टी ने उनको स्पष्ट संदेश दिया कि रिश्तेदारों को टिकट किसी कीमत पर नहीं दिया जाएगा। गुजरात भाजपा के सूत्रों का कहना है कि इस बार कई विधायकों के टिकट कटने की चर्चा है। ऐसे में जिन विधायकों को इस बात का अंदाजा हो गया है कि उनके टिकट कटेंगे, वह अपने करीबियों रिश्तेदारों और परिजनों को टिकट दिलाने की फिराक में थे। लेकिन पार्टी आलाकमान की ओर से गुजरात भाजपा ने ऐसे नेताओं को स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया है। इसके अलावा पार्टी अपनी नीति के मुताबिक उन विधायकों को भी टिकट नहीं दे रही है, जो 75 साल से अधिक की उम्र पूरी कर चुके हैं।

25 फ़ीसदी नए चेहरों को टिकट

दरअसल दो दिन पहले गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने इस बात को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा था कि सांसद और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा। अहमदाबाद में सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को लेकर तीन दिन की बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है भाजपा की अपनी रिपोर्ट के मुताबिक ही प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है। अनुमान है कि मंगलवार से लेकर बुधवार तक हर हाल में पहले चरण में होने वाले मतदान की सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। गुजरात भाजपा में यह पहले से ही मैसेज है कि तकरीबन 25 फ़ीसदी नए चेहरों को टिकट दिया जा रहा है।

गुजरात भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अनुमान के मुताबिक पहले चरण में होने वाले विधानसभा की सभी सीटों पर तकरीबन बीस फ़ीसदी प्रत्याशियों को बदले जाने का अनुमान है। इस पर आधिकारिक तौर पर पार्टी ने अपनी कोर कमेटी के साथ चर्चा भी कर ली है। जल्द ही इस पर फैसला लेते हुए भाजपा गुजरात में पहले चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed